सीमा विवाद निपटाने आज भारत-चीन सैन्य अधिकारियों की बीच अहम बैठक, दुनिया के शक्तिशाली देशों की पैनी नजर | Important meeting between India-China military officials today to settle border dispute The powerful countries of the world keep a close watch

सीमा विवाद निपटाने आज भारत-चीन सैन्य अधिकारियों की बीच अहम बैठक, दुनिया के शक्तिशाली देशों की पैनी नजर

सीमा विवाद निपटाने आज भारत-चीन सैन्य अधिकारियों की बीच अहम बैठक, दुनिया के शक्तिशाली देशों की पैनी नजर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : June 6, 2020/2:51 am IST

पेइचिंग। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के शीर्ष जनरलों की भारतीय सेना के साथ आज 6 जून दिन शनिवार को महत्वपूर्ण बैठक आयोजित है। पूर्वी लद्दाख में बीते एक महीने से सीमा विवाद को लेकर तनातनी के बीच भारत- चीन के बीच लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की बातचीत आज होगी। लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह अपने समकक्ष चीनी मेजर जनरल लियु लिन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर इस गतिरोध का खात्मा किए जाने पर हरसंभव विकल्प पर विचार करेंगे । यह बैठक भारत-चीन बॉर्डर के पास चुशूल मोल्डो में होगी। इस बैठक पर दोनों मुल्कों के अलावा दुनिया के शक्तिशाली देशों की नजरें भी लगी हुई हैं।

ये भी पढ़ें- ममता बनर्जी का बयान, ‘मैंने कभी नहीं कहा पीएम मोदी को दिल्ली से हटा…

इस विवाद को खत्म करने के लिए लोकल कमांडर, डेलिगेशन लेवल और हाईएस्ट कमांडर स्तर की लगभग 12 दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है। विवाद को खत्म करने की उम्मीद हालांकि इसलिए अब भी बनी हुई है, क्योंकि पहली बार दोनों देशों के विदेश मंत्रालयों के बीच शुक्रवार को बातचीत हुई। संयुक्त सचिव स्तर की हुई बातचीत में दोनों देशों ने एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए विवादों के निपटारे पर जोर दिया।

ये भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो के 20 स्टाफ कोविड-19 से संक्रमित, किसी में भी कोरोना …

बता दें कि दोनों देशों की सेनाएं भारत-चीन सीमा पर बने गतिरोध के कारण तनाव की स्थिति को कम करने की कोशिश में जुटी हैं। कॉर्प कमांडर स्तर की ये बैठक आज सुबह 9 बजे होगी। चीन का प्रतिनिधित्व मेजर जनरल लियू लिन करेंगे। तो वहीं भारत का लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह प्रतिनिधित्व करेंगे। ये बैठक चीन के मोल्डो में होगी।

ये भी पढ़ें- ट्रक और स्कॉर्पियो की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर, एक ही परिवार के 9 ल…

इस बैठक में दोनों देशों के अधिकारियों की रैंक में इस वजह से फर्क है, क्योंकि चीन की कॉर्प की अध्यक्षता मेजर जनरल रैंक का अधिकारी करता है। इस वजह से ये कॉर्प कमांडर स्तर की बैठक है। लद्दाख में पैंगोंग त्सो झील के तट पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प के लगभग एक महीने के बाद यह बैठक होने जा रही है। भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के बीच में यह झील पड़ती है, और इसके सटीक स्थान को लेकर विवाद है, जिसके कारण दोनों देशों के सैनिकों को एक-दूसरे के रास्ते में आना पड़ता है।