फ्लोर टेस्ट से पहले दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के निवास में अहम बैठक, शिवराज सिंह के साथ धर्मेंद्र प्रधान मौजूद | Important meeting at Union Minister Narendra Singh Tomar's residence in Delhi before floor test, Dharmendra Pradhan present with Shivraj Singh

फ्लोर टेस्ट से पहले दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के निवास में अहम बैठक, शिवराज सिंह के साथ धर्मेंद्र प्रधान मौजूद

फ्लोर टेस्ट से पहले दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के निवास में अहम बैठक, शिवराज सिंह के साथ धर्मेंद्र प्रधान मौजूद

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 PM IST
,
Published Date: March 15, 2020 6:46 am IST

दिल्ली। मध्यप्रदेश विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के निवास में अहम बैठक हो रही है। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और धर्मेंद्र प्रधान शामिल हैं। मध्यप्रदेश सरकार की फ्लोर टेस्ट को लेकर बैठक में मंथन हो रहा है। बैठक में ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हो सकते हैं। 

 

पढ़ें- एयरपोर्ट से रवाना होने पर कांग्रेस के मंत्री और विधायकों ने दिखाए विक्ट्री साइन

बता दें खबर ये भी है कि आज शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया बेंगलुरू में रूके कांग्रेस विधायकों से मिलने जा सकते हैं। राज्यपाल ने सोमवार को कमलनाथ सरकार बहुमत साबित करने को कहा है। प्रदेश सरकार ने 16 मार्च से बजट सत्र बुलाया है। लेकिन सियासी उलटफेर के बीच राज्यपाल ने अभिभाषण के बाद सरकार को विश्वासमत हासिल करने को कहा है। 

पढ़ें- बजट सत्र को लेकर बीजेपी ने जारी किया व्हिप, विधायकों को अनिवार्य रू..

क्योंकि लगातार बीजेपी बहुमत होने का दावा कर रही है। जयपुर से कांग्रेस के 89 और 4 निर्दलीय विधायक भी भोपाल लौट आए हैं। अब बेंगलुरू में रूके विधायकों को लाने की कवायाद जारी है।

पढ़ें- सरकार बचाने नहीं कोरोना से बचाव के लिए बुलाई है कैबिनेट बैठक, स्वास…

हालांकि सीएम कमलनाथ अपनी सरकार को लेकर पूरी तरह आश्वस्थ हैं कि वे 5 नहीं 10 साल का कार्यकाल पूरा करेगी। सभी विधायक उनके साथ हैं।