भोपाल। आज राजधानी में आयोजित शिवराज कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली है, कैबिनेट में तय किया गया है कि निःशक्तजनों के लिए स्टेडियम बनाया जाएगा। ग्वालियर में 1 रु में स्टेडियम के लिए भूमि का आवंटन किया गया है। साथ ही इंदौर और पीथमपुर में नवीन सेक्टर 4 और 5 को विकसित करने के लिए योजना को मंजूरी दी गई है। वहीं कैबिनेट बैठक में सागर में 170.88 करोड़ की सिंचाई परियोजना को मंजूरी मिली है।
ये भी पढ़ें:कोरोना मरीजों के लिए आपातकालीन सेवाएं, होमआइसोलेशन, एंबुलेंस व्यवस्था के लिए जारी किया गया नंबर
इसके अलावा लेंडिंग पूल बनाने को मंजूरी मिली है, भोपाल और इंदौर को महानगरीय क्षेत्र का गठन करने को मंजूरी दी गई है। अटल भू जल योजना को भी मंजूरी प्रदान की गई है। विधानसभा में आने वाले विधेयकों को मंजूरी दी गई है, साथ ही कराधान अधिनियम और जीएसटी अधिनियम को मंजूरी दी गई है। इसके लिए विधानसभा में विधेयक लाया जाएगा।
भी पढ़ें: मंत्री मोहम्मद अकबर ने सीएम शिवराज को दूसरी बार लिखा पत्र, बालाघाट …
अन्य फैसलों में ग्रामीण क्षेत्रों में नल से पेयजल प्रदान करने की योजना को मंजूरी दी गई है, पीएम मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर को आंगनवाड़ी केन्द्रों में दूध का वितरण करने का निर्णय लिया गया है, पीएम मोदी के जन्म दिन पर कार्यक्रम की जानकारी सीएम ने मंत्रियों को दी है, इसके साथ ही कैबिनेट की बैठक में कोरोना से जिंदगी हार चुके विधायक गोवर्धन दांगी को श्रद्धांजलि दी गई है।
Kidnapping of Girl : सगाई के बाद युवती ने तोड़ी…
7 hours ago