IBC24 की खबर का असर, जवान के परिवार के साथ मारपीट पर सीएम ने दिए जांच आदेश, नेता प्रतिपक्ष ने भी किया ट्वीट | Impact of IBC24 news, CM gives inquiry order of incident with Jawan's family

IBC24 की खबर का असर, जवान के परिवार के साथ मारपीट पर सीएम ने दिए जांच आदेश, नेता प्रतिपक्ष ने भी किया ट्वीट

IBC24 की खबर का असर, जवान के परिवार के साथ मारपीट पर सीएम ने दिए जांच आदेश, नेता प्रतिपक्ष ने भी किया ट्वीट

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 PM IST
,
Published Date: August 25, 2019 12:47 pm IST

भोपाल। एक बार फिर IBC24 की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। आईबीसी24 में खबर दिखाए जाने के बाद सीएम कमलनाथ ने ITBP के जवान के परिजनों के साथ हुई मारपीट के मामले में दिए जांच के निर्देश दिए हैं। सीएम ने ITBP जवान से कहा है कि परिवार को पूरी सुरक्षा देंगे। सीएम ने खण्डवा कलेक्टर को निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं।

read more: लॉकर में मिली पति और गर्लफ्रेंड की हजारों अश्लील तस्वीरें, पत्नी ने उठाया बड़ा कदम

वहीं इसी मामले में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने IBC24 की खबर को ट्वीट किया है। और गोपाल भार्गव ने मध्यप्रदेश सरकार से मांग की है कि जवान के साथ न्याय होना चाहिए। बता दें कि सेना के जवान ने IBC24 से मदद मांगी थी और परिवार को सुरक्षा के साथ न्याय दिलाने की गुहार लगाई थी। जिसके बाद से IBC24 ने जवान की आवाज को उठाया था जवान के साथ न्याय होने की बात कही थी।

 
Flowers