नई दिल्ली। भारतीय रेलवे के बयान के मुताबिक 30 स्पेशल ट्रेनों के साथ 1 जून से चलने वाले अन्य 200 ट्रेनों के लिये भी तत्काल कोटा सिस्टम को आज से खोल दिया जाएगा। रेलवे ने बताया कि इन सभी ट्रेनों के लिए 120 दिन पहले से भी टिकटों की बुकिंग की जा सकेगी।
पढ़ें- वित्तमंत्री का बड़ा बयान, औने-पौने दाम पर नहीं होने देंगे भारतीय कंपनियों का .
अगर आप सेकेंड क्लास या स्लीपर का तत्काल टिकट बुक करना या कराना चाहते हैं तो इसका समय सुबह 11 बजे का है। एसी टिकटों की बुकिंग का समय सुबह 10 बजे है। चंद मिनटों या कई बार तो सेकेंडों में ही टिकट खत्म हो जाते हैं।
पढ़ें- PM किसान के 2000 नहीं आए है तो अभी करें ये काम, तुरंत अकाउंट में आए..
भारतीय रेलवे ने एक बयान जारी कर कहा था कि, ‘रेल मंत्रालय ने एडवांस रिजर्वेशन सिस्टम पीरियड (ARP) को 30 दिन से बढ़ाकर 120 दिन करने का फैसला किया है। यह सभी 30 स्पेशल ट्रेनों पर भी लागू होगा.’ रेलवे ने यह भी बताया कि सभी 230 ट्रेनों में पार्सल और लगेज बुकिंग की भी अनुमति दी जा रही है। इन जानकारियों के साथ अब रेलवे ने संकेत दे दिया है कि लगातार 2 महीने तक बंद रहने के बाद रेलवे सेवाएं जल्द ही पूरी तरह से शुरू हो जाएंगी।
पढ़ें- विमानों के लिए मुसीबत बनी टिड्डियां, लैंडिंग और टेक ऑफ में आ रही दि…
रेलवे ने बताया था कि इन्हें 31 मई 2020, रविवार को सुबह 8 बजे से ही लागू कर दिया जाएगा। इसका मतलब है कि आज सुबह 8 बजे से आप इन सभी 230 ट्रेनों में यात्रा करने के लिए 120 दिन एडवांस में भी टिकट बुकिंग करा सकेंगे। साथ ही, तत्काल बुकिंग की भी सुविधा मिल सकेगी।
पढ़ें- 30 मई से व्यापारियों को बड़ी राहत, लॉकडाउन में कई छूट का ऐलान
गौरतलब है कि सोमवार यानी 1 जून से रेलवे 200 यात्री ट्रेनों को शुरू करने जा रही है, जिसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। रेलवे ने पहले ही 30 राजधानी जैसी स्पेशल AC ट्रेनों को शुरू किया था। इसके अलावा, श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का भी परिचालन किया जा रहा है ताकि प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाया जा सके. साथ ही रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गाइडलाइंस भी जारी की है।
जीएसटी परिषद ने कर चोरी रोकने के लिए ‘ट्रैक एंड…
20 hours ago