रायपुर: सावन के आगमन के बाद भी छत्तीसगढ़ में लोगों को अभी भी अच्छी बारिश का इंतेजार है। प्रदेश में मानसून के आगमन के बावजूद कई इलाकों में गर्मी और उमस का दौर जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में येलो अलर्ट जारी करते हुए प्रदेश के कई जिलों में आगामी 24 घंटे के भीतर मूसलाधार बारिश होने की बात कही है।
Read More: श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन में इस नदी के रेत का होगा उपयोग, गंगा से भी पवित्र है मान्यता
मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार आगामी 24 घंटे के भीतर सरगुजा, जशपुर, कोरिया, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, राजधनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, सुकमा, दंतेवाड़ा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में बिजली भी गिरने की संभावना है।
Read More: कांग्रेस पार्टी के एक और बड़े नेता को हुआ कोरोना, तीन दिन में 2 नेता पाए गए पॉजिटिव