भोपाल: देशभर में आगामी कुछ दिनों के भीतर मानसून की दस्तक हो सकती है, लेकिन मानसून के आगमन से पहले ही मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार प्रदेश के कई हिस्सों में आगामी 24 घंटे के भीतर मूसलाधार बारिश हो सकती है। वहीं कुछ जिलों में सामान्य बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग के साथ सागर, डिंडौरी, रीवा , शहडोल, दमोह, सागर, छतरपुर, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट और मंडला जिले में आगामी 24 घंटे के भीतर भारी बारिश हो सकती है।