शराब के नशे में की छेड़छाड़ तो गुस्साई युवती ने बदमाश को दिखाए दिन में तारे, पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, देखें | When the girl was molested under the influence of alcohol, the angry girl showed the miscreant the stars in the day Video of beating went viral, watch

शराब के नशे में की छेड़छाड़ तो गुस्साई युवती ने बदमाश को दिखाए दिन में तारे, पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, देखें

शराब के नशे में की छेड़छाड़ तो गुस्साई युवती ने बदमाश को दिखाए दिन में तारे, पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, देखें

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 PM IST
,
Published Date: June 25, 2021 9:48 am IST

बैतूल। मुलताई थाना क्षेत्र में सड़क पर जमकर हंगाम हुआ। दरअसल एक शराबी युवती से छेड़छाड़ कर रहा था । कुछ समय तो युवती सब कुछ बरदाश्त करती रही, लेकिन जब उसकी सहन शक्ति जवाब दे गई तो युवती ने आव देखा न ताव बदमाश शराबी की सरेआम पिटाई कर दी ।

ये भी पढ़ें- SBI के बैंक मैनेजर के खिलाफ CBI ने दर्ज किया मामला, तीन सालों में

छेड़छाड़ ने युवती इतनी गुस्सा हुई कि उसने शराबी की जमकर धुनाई की। राह चलते हो रही शराबी की पिटाई का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे अपने व्हाट्स ग्रुप में सर्कुलेट कर दिया। देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया है।

read more: JEE Mains Exam Date 2021 : 17 जुलाई को होगी जेईई की परीक्षा, NEET परीक्षा को लेकर ये है अपडेट

वीडियो के आधार पर मुलताई थाना क्षेत्र की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पढ़ें- शारीरिक संबंध बनाने को मजबूर करता था पीटीआई टीचर, छात्रा ने फांसी ल…