अयोध्या: राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब अयोध्या में मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। कोर्ट के फैसले के अनुसार केंद्र सरकार ने मंदिर निर्माण के लिए योजना बनानी शुरू कर दी है। इसी बीच गुरुवार को आयोजित हिन्दू सनातन धर्म सम्मेलन में बाबारी मस्जिद के एक पक्षकार इकबाल अंसारी ने राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया है।
इंकबाल अंसार ने ऐलान किया है कि वे मंदिर की इमारत की पहली ईंट रखेंगे। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से निवेदन करते हुए कहा है कि मंदिर निर्माण का कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाना चाहिए।अंसारी ने कहा कि अयोध्या में 75 एकड़ में रामलला विराजमान हैं। जल्द मंदिर निर्माण शुरू हो और उसमें सभी देवी देवताओं की प्रतिमा लगनी चाहिए। बता दें इकबाल अंसारी ने एक बार फिर सदियों से चली आ रही गंगा जमुनी प्रथा का उदाहरण पेश किया है।
अंसारी के इस बयान की संत-महंतों ने तारीफ की। संतों ने कहा कि अगर इकबाल अंसारी जैसे देश के मुसलमान हो जाएं तो देश साम्प्रदायिक सद्भाव की नई मिसाल कायम करेगा। इस दौरान अंसारी को शाल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
शांति समझौते के बाद बोडोलैंड ने विकास की नई लहर…
6 hours ago