5 साल के पहले नौकरी छोड़ी तो नही देना पड़ेगा पीएफ की राशि पर टैक्स, लेकिन ये हैं शर्तें | If you leave the job before 5 years, you will not have to pay tax on the amount of PF, but these are the conditions

5 साल के पहले नौकरी छोड़ी तो नही देना पड़ेगा पीएफ की राशि पर टैक्स, लेकिन ये हैं शर्तें

5 साल के पहले नौकरी छोड़ी तो नही देना पड़ेगा पीएफ की राशि पर टैक्स, लेकिन ये हैं शर्तें

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 PM IST
,
Published Date: February 19, 2020 12:13 pm IST

नईदिल्ली। भविष्य निधि निकासी नियमों के अनुसार, यदि कर्मचारी ने पांच साल की लगातार अवधि के लिए काम नहीं किया है और इस बीच पीएफ़ अकाउंट से पैसे निकालते हैं तो इनकम टैक्स कानून के नियमों के हिसाब से आपको इस पर इनकम टैक्स चुकाना पड़ेगा। वहीं यदि कर्मचारी ने पांच साल की लगातार अवधि के लिए काम नहीं किया है, तो पीएफ़ में जमा राशि पर टैक्स देना होगा।

ये भी पढ़ें:बेटी के नाम पर आप अभी खुलवाएं ये खाता, इस योजना के तहत मिलेंगे इतने लाख

इसके अलावा भविष्य निधि निकासी नियमों के अनुसार कोई सदस्य नौकरी के दौरान जमा किये गए कुल रकम का 75% नौकरी छोड़ने के एक माह बाद निकाल सकता है। अगर व्यक्ति दो महीने से ज्यादा बेरोजगार रहता है तो वह पीएफ़ अकाउंट से पूरी रकम निकाल सकता है।

ये भी पढ़ें: केंद्रीय कैबिनेट ने दी तीन बड़ी सरकारी जनरल इंश्योरेंस कंपनियों के …

लेकिन अगर कर्मचारी को अस्वस्थता के कारण नियोक्ता द्वारा व्यवसाय बंद करने या कर्मचारी के नियंत्रण से परे किसी अन्य कारण से अगर वह ऐसा करता है तो ऐसे मामलों में, भले ही पांच साल से कम की सेवा हो, कर्मचारी के लिए ईपीएफ शेष राशि पर कोई टैक्स नहीं देना होगा।

ये भी पढ़ें: बैंक फर्जीवाड़े को रोकने मोदी कैबिनेट का अहम फैसला, सभी कॉपरेटिव बै…

वहीं अगर कर्मचारी 5 साल से कम समय में अपनी नौकरी बदलता है और पीएफ शेष को नए संगठन में स्थानांतरित करता है। तो ऐसे मामले में पीएफ़ की राशि पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। इसलिए नौकरी बदलते समय हमेशा पीएफ बैलेंस ट्रांसफर करने का सुझाव दिया जाता है।

ये भी पढ़ें: अगली तिमाही में घट सकती हैं PPF, NSC, SSS जैसी लघु बचत योजनाओं की ब…