मुंबई। महाराष्ट्र की सियासी लड़ाई अपने निर्णायक मोड पर पहुंच गई है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में 27 नवंबर यानी बुधवार को फ्लोर टेस्ट का दिन तय किया है। इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने चेतावनी देते हुए कहा कि शरद पवार अगर एक बार इशारा कर दें तो बीजेपी खाली हो जाएगी।
यह भी पढ़ें — महाराष्ट्र में बुधवार शाम 5 बजे होगा फ्लोर टेस्ट
बता दें कि सोमवार को मुंबई के होटल हयात में कांग्रेस-शिवसेना और एनसीपी ने शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान तीनों पार्टियों ने अपने-अपने विधायकों की परेड करवाई। इनकी संख्या 162 होने का दावा किया गया। विधायकों की परेड के बाद नवाब मलिक ने टीवी न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, ‘हमने इसके जरिए बीजेपी को बेनकाब करने का काम किया है। बीजेपी ने धोखे से सरकार बनाई है। हमें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश फ्लोर टेस्ट के पक्ष में आएगा।’
यह भी पढ़ें — शेयर बाजार में सबसे बड़ी उछाल, पहली बार सेंसेक्स 41 हजार के आंकड़े…
उन्होंने आगे कहा, ‘बीजेपी को समझना होगा कि यह महाराष्ट्र है, गोवा और कर्नाटक नहीं। अगर वे तोड़फोड़ की राजनीति करना चाहते हैं तो हम बता दें कि 105 विधायक जो उनके पास हैं वे 6 साल में एनसीपी और कांग्रेस से तोड़कर ले जाए गए हैं। अगर हमने तय कर लिया और शरद पवार ने इशारा कर दिया तो बीजेपी खाली हो जाएगी।’
यह भी पढ़ें — महाराष्ट्र का महासंग्राम, बीजेपी के खिलाफ 162 विधायकों ने ली शपथ, उ…
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/tzhCzxBF5v8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
बदरीनाथ में ठंड से ठिठुर रही गायों को नीचे लाया…
6 hours ago