'बहुसंख्यक अगर अब भी नहीं जगे तो वो दिन दूर नहीं जब दिल्ली में मुगलों का होगा राज' | 'If the majority still does not wake up, then the day is not far when the Mughals will rule in Delhi'

‘बहुसंख्यक अगर अब भी नहीं जगे तो वो दिन दूर नहीं जब दिल्ली में मुगलों का होगा राज’

'बहुसंख्यक अगर अब भी नहीं जगे तो वो दिन दूर नहीं जब दिल्ली में मुगलों का होगा राज'

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : February 6, 2020/6:27 am IST

नई दिल्ली। संसद में बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने शाहीन बाग में CAA और NRC को लेकर जारी प्रदर्शन पर बड़ा बयान दिया है।

 
 
 
सूर्या ने कहा है कि ‘शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन से बहुसंख्यक को सीख लेने की जरूरत है। आज बहुसंख्यक समाज अलर्ट नहीं हुआ तो वो दिन दूर नहीं जब दिल्ली में मुगलों का राज वापस आ जाएगा’ । 
 
 
सूर्या ने आगे बयान दिया है कि सभी जानते हैं कि CAA और NRC से किसी का भी अहित नहीं हो रहा है। किसी की भी इससे नागरिकता नहीं छीनी जा रही है लेकिन फिर भी विपक्षी दलों ने इसके खिलाफ गलत प्रचार किया है।
 
 
सीएए पाकिस्तान समेत पड़ोसी देशों में प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के लिए है लेकिन विरोध करके विपक्ष उन्हें नागरिकता मिलने से रोक रहा है जिसके लिए उसे आने वाली पीढ़ियां कभी माफ नहीं करेंगी।
 
 
कांग्रेस 70 सालों से यही राजनीति करती आई है, और जब देश के इन गंभीर मुद्दों को भाजपा ने एक झटके में सुलझा दिया तो इन्हें मिर्ची लग रही है। सूर्या के मुताबिक कांग्रेस वोट बैंक के लिए ऐसे गंभीर मुद्दों को सुलझाना नहीं चाहती।