पति अगर खा जाए इस मंदिर का प्रसाद तो गर्भवती पत्नी का हो जाता है गर्भपात, महिलाओं को नहीं है पूजा करने की अनुमति, ये है मान्यता | If the husband eats this temple, then the offerings of the pregnant wife become miscarriage, women do not have permission to worship, this is valid

पति अगर खा जाए इस मंदिर का प्रसाद तो गर्भवती पत्नी का हो जाता है गर्भपात, महिलाओं को नहीं है पूजा करने की अनुमति, ये है मान्यता

पति अगर खा जाए इस मंदिर का प्रसाद तो गर्भवती पत्नी का हो जाता है गर्भपात, महिलाओं को नहीं है पूजा करने की अनुमति, ये है मान्यता

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 PM IST
,
Published Date: March 12, 2021 1:01 pm IST

धमतरी: बात करते हैं आस्था और विश्वास की, धमतरी जिले के पोटियाडीह गांव की मान्यता को युवा पीढ़ी भी आगे बढ़ा रही है। गांव के मंदिर में विराजे देवता पर लोगों की अटूट आस्था है, क्योंकि इनके चमत्कार से लोग रूबरू होते रहते हैं। इस देवस्थल में महिलाओं को पूजा की इजाजत नहीं है, साथ ही उन्हे प्रसाद खाने की भी मनाही है। गर्भवती महिला के पति के प्रसाद खा लेने से इस देवता के प्रकोप से महिला का गर्भपात हो जाता है।

Read More: महज 999 रुपए में करिए हवाई यात्रा, होली पर घर जाने वालों के लिए शानदार ऑफर, बुकिंग कल से

बताया जाता है कि आज भी इष्टदेव की शक्ति का परचम देखने को मिलता है, इसी वजह से ग्रामीण दरबार में झूठ बोलने या कसमें खाने की गुस्ताखी नही करता है। वरना इसके बुरे अंजाम भुगतने पड़ते हैं, लोगों की आस्था है कि उनकी रक्षा के लिए घोड़े पर सवार होकर इष्टदेव निकलते हैं। गांव के बुजुर्ग घोड़े की टाप और घुंघरू की आवाज सुनने की बात आज भी करते हैं। वहीं आज भी हर अच्छे काम की शुरूआत आराध्य देव की पूजा से की जाती है ।

Read More: खर्चा बढ़ता है, तो दरें बढ़ानी पड़ती है, बिजली की कीमतों को लेकर उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कही ये बात

 

 
Flowers