खर्चा बढ़ता है, तो दरें बढ़ानी पड़ती है, बिजली की कीमतों को लेकर उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कही ये बात | If the expenses increase, then the rates have to be increased, the Minister of Energy Pradyuman Singh Tomar said this about the electricity rates.

खर्चा बढ़ता है, तो दरें बढ़ानी पड़ती है, बिजली की कीमतों को लेकर उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कही ये बात

खर्चा बढ़ता है, तो दरें बढ़ानी पड़ती है, बिजली की कीमतों को लेकर उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कही ये बात

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 PM IST
,
Published Date: March 12, 2021 12:09 pm IST

ग्वालियर: बिजली की दरों को लेकर प्रदेश के उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि खर्चा बढ़ता है, तो दरें बढ़ानी पड़ती है। लेकिन हम पूरी कोशिश कर रहे है,बिजली की दरें कम रहे। बिजली की दरें अनुरूप रहे, इसलिए हम विभाग के खर्चों में कटौती कर रहे हैं। कोरोना काल के बिलों का समाधान किया जा रहा है।

Read More: टिकटॉक स्टार ने की आत्महत्या, 20 साल के इस स्टार ने 16 साल की लड़की को भेजा शादी का प्रस्ताव, लड़की ने किया मना फिर….

बता दें कि दिसंबर माह में विद्युत नियामक आयोग ने बिजली दरों में 1.98 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की थी। पहले सिंगल फेस में 10 रुपए, थ्री-फेस में 25 रुपए और 10 किलोवाट से ऊपर भार के उपभोक्ताओं को 125 रुपए महीने मीटर किराया लगता था।

Read More: पश्चिम बंगाल में हुंकार भरेंगे सोनिया, मनमोहन ​सिंह, राहुल, प्रियंका सहित ये नेता, 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी

नए टैरिफ के अनुसार, घरेलू उपभोक्ताओं पर प्रति यूनिट आठ पैसे से 15 पैसे की बढ़ोतरी की गई है, इसके अलावा फिक्स चार्ज में भी एक से दो रुपए की बढ़ोतरी की गई है। 50 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर पांच रुपए अतिरिक्त देना होगा. इसी तरह 100 यूनिट पर 12 रुपए, 150 यूनिट पर 22.50 रुपए का असर पड़ेगा।

Read More: पांचवीं पत्नी ने पति को दिखाया PORN, हाथ-पैर बांधकर बनाया संबंध, फिर चाकू से रेत दिया गला

 

 
Flowers