रायपुर: प्रदेश भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नबीन छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले हैं। डी पुरंदेश्वरी अब 14 को और सह प्रभारी नितिन नबीन 13 मार्च को रायपुर पहुंचेंगे। लेकिन दोनों नेताओं के छत्तीसगढ़ आगमन से पहले ही प्रदेश के सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। नेताओं के दौरे को लेकर भाजपा-कांग्रेस एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं। सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि पुरंदेश्वरी आएंगी तो फिर हंटर चलाएंगी।
प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नबीन के दौरे को लेकर सीएम भूपेश बघेल के बयान पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि ये हंटर किसको लग रहा है? कांग्रेस इतना विचलित क्यों है? कांग्रेसियों को पुरंदेश्वरी मौखिक याद हो गया है, इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है।
इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने दोनों नेताओं के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर कहा है कि पुरंदेश्वरी आएंगी तो फिर हंटर चलाएंगी। BJP नेताओं पर हंटर का असर नहीं हो रहा है। बीजेपी में गुटबाजी खुलकर सामने आ रही है। नेता प्रतिपक्ष के साथ केवल रमन सिंह हैं।
बता दें कि छत्तीसगढ़ बीजेपी की बड़ी बैठक 13 और 14 मार्च को होने जा रही है। 13 मार्च को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें बीते 3 महीने में किए गए कार्यों की विस्तार से समीक्षा होगी। इतना ही नहीं आगामी रणनीति तय की जाएगी। इस बैठक में सभी प्रदेश पदाधिकारी सहित सह प्रभारी नितिन नवीन उपस्थित रहेंगे और बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में दोपहर 3:00 से बैठक आयोजित की गई है।