केस दर्ज कर दूंगी तो सात पुश्तें निकल जाएंगी...मेरी फीस लाए हो कि नहीं? छेड़छाड़ के आरोपी से 5000 मांगते महिला SI का वीडियो वायरल | If I file a case, seven books will come out… have you brought my fee or not? Video of SI woman seeking 5000 from molestation accused goes viral

केस दर्ज कर दूंगी तो सात पुश्तें निकल जाएंगी…मेरी फीस लाए हो कि नहीं? छेड़छाड़ के आरोपी से 5000 मांगते महिला SI का वीडियो वायरल

केस दर्ज कर दूंगी तो सात पुश्तें निकल जाएंगी...मेरी फीस लाए हो कि नहीं? छेड़छाड़ के आरोपी से 5000 मांगते महिला SI का वीडियो वायरल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 PM IST
,
Published Date: April 16, 2021 11:20 am IST

इंदौर: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में महिला एसआई एक युवक से पैसे की मांग करती हुई दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि महिला एसआई जिस शख्स से पैसे की मांग कर रही है, वो छेड़छाड़ का आरोपी है और उसे बचाने के लिए पैसे की मांग की जा रही थी। वहीं, वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि महिला एसआई पैसे नहीं देने पर केस दर्ज करने की धमकी दे रहीं है।

Read More: हरियाणा के सीएम खट्टर की अपील, मानवता के आधार पर खत्म करें किसान आंदोलन

मिली जानकारी के अनुसार मामला पश्चिम जिले के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र का है, जहां किसी युवती ने युवक के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता की शिकायत के बाद थाने में पदस्थ महिला एसआई ने आरोपी युवक को थाने बुलाया और पैसे की मांग करते करने लगी।

Read More: प्रधानमंत्री मोदी लोगों की जान के बजाए बंगाल चुनाव को दे रहे हैं महत्व- कांग्रेस

वायरल वीडियो में महिला अधिकारी द्वारा पैसे की मांग किए जाने की बात स्पष्ट सुनी जा सकती है। महिला अधिकारी आरोपी युवक को धमकाते हुए कहती है कि केस दर्ज कर दूंगी तो तुम्हारी सात पुश्तें निकल जाएगी। सामने वाले से समझौता कर ली तो 5 हजार रुपए से ज्यादा मिलेंगे। मेरा फीस लाए हो कि नहीं?

Read More: विकास कार्यों की राशि कोरोना महामारी में खर्च कर सकेंगे विधायक, CM की समीक्षा बैठक शुरू, स्वास्थ्य मंत्री ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

 
Flowers