अगर भगवान भी मुख्यमंत्री बन जाएं तो, संभव नहीं है कि कर सकें ये काम, इस राज्य के सीएम ने कही ये बात | If God also becomes Chief Minister, it is not possible to do this work, the CM of this state said this

अगर भगवान भी मुख्यमंत्री बन जाएं तो, संभव नहीं है कि कर सकें ये काम, इस राज्य के सीएम ने कही ये बात

अगर भगवान भी मुख्यमंत्री बन जाएं तो, संभव नहीं है कि कर सकें ये काम, इस राज्य के सीएम ने कही ये बात

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 PM IST
,
Published Date: October 31, 2020 11:27 am IST

पणजी: मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को सरकार की महत्वकांक्षी अभियान ‘स्वयंवर मित्र’ की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने वर्चुअल माध्यम से पंचायत प्रतिनिधियों से भी संवाद किया। लेकिन पंचायत प्रतिनिधिया से चर्चा के दौरान मुत्रयमंत्री सावंत ने ऐसी बात कह दी, जिसको लेकर बवाल मच सकता है। उन्होंने कहा है कि अगर कल भगवान भी सीएम बन जाते हैं तो यह संभव नहीं है कि वो सबको सरकारी नौकरी दे दें।

Read More: इस राज्योत्सव बिजली की रोशनी से जगमगाएंगे वनांचल के 23 गांव, करीब 92 करोड़ की आई है लागत

पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए सीएम सावंत ने कहा कि प्रदेश के राजपत्रित अधिकारियों से ये अपेक्षा की जाती है कि वे लगातया पंचायतों का दौरा करें और राज्य की योजनाओं का जमीनी स्तर पर ऑडिट करें। इसके बाद वे एक व्यापक दस्तावेज तैयार कर गांवों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सुझाव प्रस्तुत करें।

Read More: मरवाही में CM भूपेश करेंगे चुनावी सभा को संबोधित, रमन सिंह भी करेंगे बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार

सावंत ने आगे कहा कि उनके घरों में भी प्रति माह 8,000 से 10,000 रुपये की आय होनी चाहिए। वैसे गोवा में बहुत सारी नौकरियां हैं, जिन पर बाहरी लोगों की वजह से स्थानीय लोगों को नौकरी मिल नहीं पाती है। ऐसे में हमारे स्वयंवर मित्र भी ग्रामीण बेरोजगारों के लिए उपयुक्त छोटी नौकरियों की व्यवस्था करने जैसे कार्यों का समन्वय करेंगे।

Read More: ईद 2021 पर आमने-सामने होंगी सलमान खान और जॉन अब्राहम की ये फिल्में, अक्षय कुमार ने भी बढ़ाई सूर्यवंशी की रिलीज डेट