ICMR ने जारी की छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में सीरो सर्विलेंस की अंतरिम रिपोर्ट, लिए गए थे कुल 1513 सैंपल | ICMR released interim report of sero surveillance in three districts of Chhattisgarh

ICMR ने जारी की छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में सीरो सर्विलेंस की अंतरिम रिपोर्ट, लिए गए थे कुल 1513 सैंपल

ICMR ने जारी की छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में सीरो सर्विलेंस की अंतरिम रिपोर्ट, लिए गए थे कुल 1513 सैंपल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 PM IST
,
Published Date: September 25, 2020 4:06 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के तीन जिलों रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में सीरो सर्विलेंस की अंतरिम रिपोर्ट आईसीएमआर द्वारा जारी की गई है। अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार राजनांदगांव के 3.76 प्रतिशत, दुर्ग के 8.31 प्रतिशत और रायपुर के 13.41 प्रतिशत लोगों के शरीर में कोरोना संक्रमण के विरुद्ध लड़ने वाले एंटीबॉडीज की मौजूदगी पाई गई है। सीरो सर्विलेंस के दौरान दुर्ग जिले के आम नागरिकों व उच्च जोखिम वर्गों के 517, राजनांदगांव में 504 और रायपुर में 492 सैंपल संकलित किए गए थे। इन 1513 सैंपलों में से 8.5 प्रतिशत यानि 128 सैंपलों में एंटीबॉडीज पाई गई है।

Read More: लॉकडाउन के दौरान बाइक में घूम-घूमकर शराब बेच रहा था युवक, पुलिस ने दबोचा

आईसीएमआर द्वारा प्रदेश के दस जिलों में किए गए सीरो सर्विलेंस की विस्तृत रिपोर्ट और निष्कर्ष आगामी 15 दिनों में जारी किए जाएंगे। आईसीएमआर, नई दिल्ली और आरएमआरसी, भुबनेश्वर द्वारा राज्य शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से दस जिलों के 20 विकासखंडों के 60 क्लस्टर्स में सीरो सर्विलेंस के लिए सैंपल संकलित किए गए हैं। सर्विलेंस के लिए शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों से सैंपल लिए गए हैं। इनमें आम नागरिकों के साथ ही भीड़ के बीच काम करने वाले उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों के सैंपल भी शामिल हैं।

Read More: शिवराज सरकार ने फिर से लॉन्च ​की ‘शिव-ज्योति’ योजना, स्ट्रीट वेण्डर्स को बिना ब्याज और गारंटी के मिलेगा फंड

रायपुर जिले के दो विकासखंडों के तीन-तीन क्लस्टर्स में संकलित 492 सैंपलों में से 426 एंटीबॉडी निगेटिव और 66 पॉजिटिव पाए गए हैं। तिल्दा विकासखंड से लिए गए 160 सैंपलों में से 146 एंटीबॉडी निगेटिव और 14 पॉजिटिव मिले हैं। वहीं धरसींवा (रायपुर) विकासखंड से संकलित 332 सैंपलों में से 280 निगेटिव और 52 पॉजिटिव पाए गए हैं। आईसीएमआर द्वारा दुर्ग जिले में लिए गए 517 सैंपलों में से 474 एंटीबॉडी निगेटिव और 43 पॉजिटिव पाए गए हैं। दुर्ग विकासखंड में संकलित 305 सैंपल में से 278 निगेटिव और 27 पॉजिटिव तथा पाटन विकासखंड के 196 सैंपलों में से 212 निगेटिव व 16 पॉजिटिव पाए गए हैं। सीरो सर्विलेंस के लिए राजनांदगांव से लिए गए 504 सैंपलों में से 485 की रिपोर्ट निगेटिव और 19 की पॉजिटिव है। राजनांदगांव विकासखंड से संकलित 319 में से 304 एंटीबॉडी निगेटिव व 15 पॉजिटिव तथा डोंगरगढ़ विकासखंड के 185 सैंपलों में से 181 निगेटिव और चार पॉजिटिव पाए गए हैं।

Read More: बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा बयान, कहा- बस्तर की जनता नक्सलियों के भरोसे, कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ने दिया ये जवाब

 
Flowers