शमी की हैट्रिक की बदौलत टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 11 रन से हराया | ICC World Cup 2019, India defeated Afghanistan by 11 runs

शमी की हैट्रिक की बदौलत टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 11 रन से हराया

शमी की हैट्रिक की बदौलत टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 11 रन से हराया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 PM IST
,
Published Date: June 22, 2019 5:30 pm IST

नई दिल्ली। आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का 28वें मैच शनिवार को साउथैंप्टन के मैदान में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने शमी की हैट्रिक की बदौलत अफगानिस्तान की टीम को आखिरी क्षणों में 11 रन से हराकर बेहतरीन जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत का अब पांच मैचों में नौ अंक हो गए हैं।

भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान का पहला विकेट 7वें ओवर में गिरा। जबकि 17वें ओवर में गुलबदीन नईब 27 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद हशमतुल्लाह शाहिदी और रहमत शाह के बीच 42 रनों की साझेदारी हुई। 29वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने पहले रहमत शाह और उसके बाद शाहिदी को 3 गेंदों के अंदर आउट कर टीम इंडिया का उत्साह बढ़ा दिया।  35वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने असगर अफगान को 7 रन पर बोल्ड किया। इसके बाद नजीबुल्लाह और नबी के बीच 36 रनों की साझेदारी हुई, जिसे हार्दिक पंड्या ने 42वें ओवर में तोड़ा।

यह भी पढ़ें : स्कूल शिक्षा विभाग ने लागू की जिला और राज्य स्तरीय स्थानांतरण नीति 

इससे पहले भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही। कमजोर अफगानिस्तान टीम के स्पिनर्स ने भारती बल्लेबाजों को परेशान कर डाला। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सिर्फ 224 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली ने 67 और जाधव ने 52 रन बनाए। के एल राहुल ने 30 और विजय शंकर ने 29 रन बनाए। धोनी ने 52 गेंदों में 28 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए नबी और नईब ने 2-2 विकेट लिए जबकि मुजीब, आलम, राशिद खान को 1-1 विकेट मिला।

 
Flowers