IBPS Jobs Notification: ग्रामीण बैंक में 10466 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से पहले करें अप्लाई, देखें डिटेल्स | IBPS Jobs Notification: Recruitment for 10466 posts in Gramin Bank

IBPS Jobs Notification: ग्रामीण बैंक में 10466 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से पहले करें अप्लाई, देखें डिटेल्स

IBPS Jobs Notification: ग्रामीण बैंक में 10466 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से पहले करें अप्लाई, देखें डिटेल्स

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 PM IST
,
Published Date: June 8, 2021 8:49 am IST

नई दिल्ली। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने 10 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाले हैं। भर्ती को लेकर IBPS ने नो​टिफिकेशन जारी किया है। बता दें कि इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) कार्यालय सहायक- मल्टीपर्पज (Clerk) और ऑफिसर स्केल- I (PO), ऑफिसर स्केल II और III के के लिए 10466 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती करेगा। बता दें कि आवेदन की अंतिम तारीख 28 जून 2021 है।

Read More News:  साहब मुझे मेरी पत्नी से बचा लो..नई नवेली दुल्हन ने ऐसा क्या करती थी कि गुहार लगाते पति पहुंचा थाने

देखें पदों का विवरण
ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस) के लिए- 5096 पद
ऑफिसर स्केल 1 (असिस्टेंट मैनेजर) के लिए- 4119 पद
ऑफिसर स्केल 2 (मैनेजर) के लिए- 1100 पद
ऑफिसर स्केल 3 (सीनियर मैनेजर) के लिए- 151 पद

Read More News:  बेटे की हसरत में बाप बना हैवान, चीख पड़ी मां जब तीन माह की मासूम बेटी को देखा दर्द से तड़पते, जानिए पूरा मामला

नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 08 जून 2021 से हो गई है। वहीं ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 28 जून है। ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की तारीख (प्रारंभिक)- जुलाई/अगस्त 2021 है। भर्ती के लिए परीक्षा (प्रारंभिक) अगस्त में होगी। वहीं परीक्षा के परिणामों की घोषणा सिंतबर में हो सकती हैं। बता दें कि IBPS RRB X Notification 2021 के मुताबिक उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

Read More News:  मेल-मुलाकात और अटकलों की सियासत! आखिर मध्यप्रदेश में क्या चल रहा है परदे के पीछे?

 

वेतनमान
ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस) के लिए- 7200 रुपये प्रति माह से लेकर 19300 रुपये प्रति माह तक
ऑफिसर स्केल 1 (असिस्टेंट मैनेजर) के लिए- 14500 रुपये प्रति माह से लेकर 25700 रुपये प्रति माह तक
ऑफिसर स्केल 2 (मैनेजर) के लिए- 19400 रुपये प्रति माह से लेकर 28100 रुपये प्रति माह तक
ऑफिसर स्केल 3 (सीनियर मैनेजर) के लिए- 25700 रुपये प्रति माह से लेकर 31500 रुपये प्रति माह तक

आवेदन शुल्क

सामान्य/OBC/EWS वर्ग के लिए- 850 रुपये
SC/ ST/PWD वर्ग के लिए- 175 रुपये

ऑनलाइन आवेदन का तरीका

सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट, ibps.in पर जाना होगा।
होमपेज पर मौजूद CRP RRBs सेक्शन में जाना होगा।
यहां मौजूद लिंक पर क्लिक कर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें।आवेदन की शुरुआत करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी को अच्छी तरह जरूर पढ़ लें, ताकि किसी प्रकार की गलती न हो।

Read More News: सबको फ्री मिलेगा टीका! देखना होगा कि राज्य इस नई गाइडलाइन का कैसे करते हैं पालन

 
Flowers