रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नक्सलियों के चंगुल से आजाद हुए जवान राकेश्वर सिंह और मध्यस्ता कराने वाली टीम के सदस्यों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने इन लोगों का शाल और श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया. इस अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और उद्योग मंत्री कवासी लखमा भी मौजदू थे।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कोबरा बटालियन के जवान को रिहा कराने के लिए मध्यस्थ टीम ने संकट के समय में बड़ी सूझबूझ का परिचय देते हुए बड़े सहज रूप से अपने काम को अंजाम तक पहुंचाया और जवान को सकुशल रिहा कराने में सफल हुए। इस कार्य की जितनी भी सराहना की जाए कम है।
IBC24 ने प्रमुख पद्मश्री धर्मपाल सैनी, जय रुद्रकरे, तेलम बौरैया और कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह मन्हास से बातचीत की। जानिए उन्होंने उन पांच दिनों के बारे में क्या बताया, जो नक्सल मांद में बिताए।