'लालगढ़' से लौटे जवान राकेश्वर सिंह से IBC24 की खास बातचीत, जानिए उन्होंने क्या कहा | IBC24's special conversation with Jawan Rakeshwar Singh, who returned from 'Lalgarh', know what he said

‘लालगढ़’ से लौटे जवान राकेश्वर सिंह से IBC24 की खास बातचीत, जानिए उन्होंने क्या कहा

'लालगढ़' से लौटे जवान राकेश्वर सिंह से IBC24 की खास बातचीत, जानिए उन्होंने क्या कहा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 PM IST
,
Published Date: April 12, 2021 12:27 pm IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नक्सलियों के चंगुल से आजाद हुए जवान राकेश्वर सिंह और मध्यस्ता कराने वाली टीम के सदस्यों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने इन लोगों का शाल और श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया. इस अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और उद्योग मंत्री कवासी लखमा भी मौजदू थे।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने चैत्र नवरात्रि, नव संवत्सर, बैसाखी, गुड़ी पड़वा और चेटीचंड की दी शुभकामनाएं, सुख-समृद्धि की कामना की

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कोबरा बटालियन के जवान को रिहा कराने के लिए मध्यस्थ टीम ने संकट के समय में बड़ी सूझबूझ का परिचय देते हुए बड़े सहज रूप से अपने काम को अंजाम तक पहुंचाया और जवान को सकुशल रिहा कराने में सफल हुए। इस कार्य की जितनी भी सराहना की जाए कम है।

Read More: भूपेश बघेल देश के इकलौते मुख्यमंत्री, जो कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी सेना के साथ खुद मैदान में: संसदीय सचिव विकास उपाध्याय

IBC24 ने प्रमुख पद्मश्री धर्मपाल सैनी, जय रुद्रकरे, तेलम बौरैया और कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह मन्हास से बातचीत की। जानिए उन्होंने उन पांच दिनों के बारे में क्या बताया, जो नक्सल मांद में बिताए। 

Read More: पूर्व मंत्री PC शर्मा और गुड्डू चौहान की हो सकती है गिरफ्तारी, इस मामले में पुलिस ने दर्ज किया FIR

 
Flowers