#IBC24AgainstDrugs: क्वींस क्लब की बड़ी मनमानी, 6 महीनों से बंद कर दिया विधायक कॉलोनी का रास्ता, जनप्रतिनिधियों ने कहा- सरकार हस्तक्षेप कर खुलवाएं रास्ता | #IBC24AgainstDrugs: Queens Club case, former CM Raman Singh said - Assembly Speaker interfere and open the way

#IBC24AgainstDrugs: क्वींस क्लब की बड़ी मनमानी, 6 महीनों से बंद कर दिया विधायक कॉलोनी का रास्ता, जनप्रतिनिधियों ने कहा- सरकार हस्तक्षेप कर खुलवाएं रास्ता

#IBC24AgainstDrugs: क्वींस क्लब की बड़ी मनमानी, 6 महीनों से बंद कर दिया विधायक कॉलोनी का रास्ता, जनप्रतिनिधियों ने कहा- सरकार हस्तक्षेप कर खुलवाएं रास्ता

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 PM IST
,
Published Date: October 28, 2020 11:30 am IST

रायपुर। नशे के खिलाफ IBC24 की मुहिम आखिरकार रंग लाई है। आईबीसी24 ने प्रमुखता के साथ क्वींस क्लब में गोली कांड की खबर को चलाया था। वहीं क्वींस क्लब का एक और कारनामा सामने आया है। दरअसल क्वींस क्लब द्वारा विधायक कॉलोनी जाने का रास्ता बंद कर संचालक की बड़ी मनमानी सामने आया है।

Read More News: मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, राज्योत्सव के दिन सीएम करेंगे शुभारंभ

क्वींस क्लब ने कोरोना का फायदा उठाकर रास्ता बंद कर दिया। इसके साथ ही दस्तावेज में फेरबदल कर भ्रष्टाचार किया गया। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि क्वींस क्लब के नए संचालक ने कोरोना के लॉकडाउन के दौरान पिछले 6 महीने से रास्ता बंद कर दिया है। जिसके चलते आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अब मनमानी का पता चलने के बाद विधायक कॉलोनी के रहवासियों में जबरदस्त आक्रोश है। जनप्रतिनिधियों का कहना है कि क्वींस क्लब संचालक ने रास्ते को बीच से काटकर सड़क पर रेत गिरा दी। जनप्रतिनिधियों ने सरकार से गुहार लगाते हुए हस्तक्षेप कर रास्ता खुलवाने की मांग की है। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि क्वींस क्लब विधायकों के लिए शुरू किया गया था। लेकिन धोखाधड़ी कर रास्ता बंद कर दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष हस्तक्षेप कर यह रास्ता खुलवाएं।

Read More News: 6 रुपए तक महंगा हो सकता पेट्रोल-डीजल ! जल्द करा लें टंकी फुल

वहीं क्वींस क्लब में लंबे समय से नशे का कारोबार चल रहा था। क्लब का दुरुपयोग किया जा रहा है। इसका एग्रीमेंट निरस्त कर तत्काल एक्शन लेकर रास्ता खुलवाना चाहिए।क्वींस क्लब मामले में विधायक बृहस्पति सिंह ने कहा कि विधायकों के सपरिवार वहां रहते हैं। रास्ता बंद करने से काफी दिक्कतें हो रही हैं। सरकार को हस्तक्षेप करके बंद रास्ते को खोलना चाहिए।

Read More News:  अदालत ने बांग्लादेशी नागरिक को जमानत देने से इनकार किया, अवैध रूप से भारत में रह रहा था आरोपी

विक्रम उसेंडी ने कहा कि रास्ता बंद किया गया। विधायकों कर्मचारियों और परिवारों के आने जाने का रास्ता था, लेकिन रास्ते को पहले की तरह ही आने जाने के लिए खोला जाना चाहिए। रास्ता बंद किया जाना सरासर गलत है।

Read More News: बेलगाम डंपर ने बाइक सवार परिवार को रौंदा, तीन बच्चों की घटनास्थल पर मौत, पति-पत्नी की हालत गंभीर

 
Flowers