रायपुर: नशे के खिलाफ IBC24 की मुहिम लगातार जारी है। मामले को लेकर IBC24 ने अब तक कई अहम खुलासे किए हैं। वहीं दूसरी ओर IBC24 की मुहिम के बाद गिरफ्तार किए गए पैडलरों ने शहर के कई रसूखदारों के नाम से पर्दा उठाया है। इसी कड़ी में पुलिस ने मंगलवार को कोकीन मामले में पूछताछ के लिए एक युवती को बुलाया है। पुलिस युवती से कोकीन और पैडलरों से जुड़े सभी पहलुओं को लेकर पूछताछ कर रही है। बता दें कि कल भी IBC24 ने नशे के कारोबार में कई युवतियों के शामिल होने का दावा किया था।
Read More: ऋचा जोगी जाति प्रमाणपत्र मामला, सत्यापन समिति ने एक दिन के लिए सुरक्षित रखा फैसला
गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान होटल क्वींस क्लब में आयोजित अवैध शराब पार्टी से लेकर रायपुर में ड्रग स्पलाई समेत सभी मामलों में लड़कियों के नाम सामने लगे हैं। यह तस्वीर साफ होते जा रही है कि चाहे वो ड्रग डिलीवरी हो, होटल, नाइट क्लब या फार्म हाउस की पार्टी में ड्रग सप्लाई सभी जगह लेडी गैंग की संलिप्तता रही है। इस लेडी गैंग की लड़कियां किसी मास्टर माइंड से कम नहीं, पुलिस से बचने के पार्टी के आयोजक इस लेडी गैंग का इस्तेमाल करते हैं।
लॉक डाउन में आयोजित अवैध शराब पार्टी और ड्रग डिलवरी में भी इस लैडी गैंग का जमकर उपयोग किया, लेकिन कहीं न कही पुलिस इस लैडी गैंग की पतासाजी में लापरवाही बरत रही है। IBC24 इस बात मुद्दे को उठाता रहा है कि अवैध शराब पार्टी और ड्रग पैडलिंग में लड़कियों की भी संलिप्तता थी। अब तो खुद ड्रग कारोबार के किंग अभिषेक शुक्ला और मिन्हाज मेमन ने भी पूछताछ में खुलासा किया है कि उन्होने 27 सिंतबर को वीआईपी रोड में एक होटल के पास एक लड़की को ही ड्रग सप्लाई की थी। हालांकि पुलिस अभी तक यह पता नहीं कर पाई है की वो लड़की कौन थी? कैसे आई? कहां गई और ड्रग तस्करों ने उसे कितना माल सप्लाई किया?
एक के बाद एक होटल क्वींस क्लब मामले और ड्रग तस्करी से जुड़ी लड़कियां शहर से गायब हो रही हैं, जिससे इस बात की पुष्टि होती जा रही है कि पार्टी का कनेक्शन ड्रग्स से जुड़ा हुआ है। IBC24 जिन लड़कियों के इस अवैध कारोबार में संलिप्त होने की बात कह रहा है, उनमें से कई पुलिस को सूचना दिए बिना ही गायब हो चुकी हैं।