#IBC24AgainstDrugs: युकां प्रवक्ता सुबोध हरितवाल का बड़ा बयान, कहा- ड्रग पैडलर्स और सट्टेबाजों को आदतन अपराधी घोषित करे पुलिस | #IBC24AgainstDrugs: Police should declare drug peddlers and bookies habitually criminals: Subodh Haritwal

#IBC24AgainstDrugs: युकां प्रवक्ता सुबोध हरितवाल का बड़ा बयान, कहा- ड्रग पैडलर्स और सट्टेबाजों को आदतन अपराधी घोषित करे पुलिस

#IBC24AgainstDrugs: युकां प्रवक्ता सुबोध हरितवाल का बड़ा बयान, कहा- ड्रग पैडलर्स और सट्टेबाजों को आदतन अपराधी घोषित करे पुलिस

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 PM IST
,
Published Date: October 9, 2020 1:18 pm IST

रायपुर: IBC24 की मुहिम के बाद शासन-प्रशासन एक्शन मोड में आ गई है। नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। आज भी पुलिस ने 7 ड्रग्स पैडलर्स को गिरफ्तार किया है। IBC24 की इस मुहिम को युवा कांग्रेस ने समर्थन किया है। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि ड्रग्स पैडलर्स और सट्टेबाजों को आदतन अपराधी घोषित किया जाए और रायपुर के भी ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार किया जाए। ड्रग्स और सट्टा हमारे प्रदेश में एक सामाजिक बुराई की तरह है। बता दें कि मामले में अब तक कानून के लंबे हाथ कई ड्रग्स तस्करों तक पहुंच चुके हैं, जिन्होंने कई रसूखदारों के नाम का खुलासा किया है।

Read More: प्रदेश कांग्रेस प्रभारी PL पुनिया का बयान, चुनाव समिति की बैठक में तय होगा प्रत्याशी का नाम

बता दें कि नशे के खिलाफ IBC24 की मुहिम को लगातार युवा कांग्रेस सपोर्ट कर रही है। बीते दिनों सुबोध हरितवाल ने ट्वीट कर कहा था कि रायपुर में चल रहे ड्रग्स और क्रिकेट सट्टा के संदेहियों के खिलाफ कल नामजद शिकायत दर्ज करवाऊंगा। इस दौरान आप लोगो के पास भी संदेहियों के नाम हो तो कृपया इनबॉक्स करे। इससे पहले उन्होंने का था कि 4 दिन हो गए, कृपया रायपुर पुलिस ड्रग्स मामले पर जल्दी नाम जारी करे। क्या सारे आरोपी भागने के बाद हम कार्यवाही करेंगे? पूरे शहर में रसूखदारों के नाम की खुली चर्चा है, मुझे पूरा विश्वास है कि वो लोग फरार हो चुके है और सबके नंबर भी बंद है।

Read More: मध्यप्रदेश उपचुनाव: कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में तीन मुख्यमंत्री, CM अशोक के साथ सचिन पायलट करेंगे चुनावी सभा

गौरतलब है कि राजधानी पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी अभिषेक शुक्ला सहित अन्य आरोपी गोवा-पुणे से ड्रग्स लाकर यहां खपाते थे। छोटी-छोटी मात्रा में बेचते थे। पुलिस के मुताबिक 5 और संदेही के बारे में पता चला है जल्द ही और गिरफ्तारी होगी। IBC24 ने नशे के खिलाफ मुहिम चलाने के बाद रायपुर पुलिस का नशे के नेटवर्क पर प्रहार किया है। हरकत में आई पुलिस एक-एक कर आरोपी को दबोच कर बड़ा खुलासा कर रही है। पुलिस ने 7 आरोपियों के पास से करीब 15 लाख से ज्यादा कीमत की कोकिन बरामद की है।

Read More: 1 नवम्बर से राज्य के सभी कॉलेजों में ऑनलाइन क्लास, रिक्त सीटों पर शत प्रतिशत प्रवेश दिलाएं: उच्च शिक्षा विभाग के सचिव धनंजय देवांगन

बता दें कि रायपुर से गिरफ्तार दो ड्रग पैडलर श्रेयांस झाबक और विकास बंछोर ने बताया कि वो ना सिर्फ होटल, नाइट क्लब और हुक्का बारों में बल्कि फार्म हाउस और खेतों में आयोजित होने वाली बर्थ-डे पार्टीज में भी धड़ल्ले से कोकिन सप्लाई करते थे।

Read More: केशकाल गैंगरेप: PCC चीफ मोहन मरकाम का बड़ा बयान, कहा- भाजपा समर्थित सरपंच ने मामले को दबाया