#IBC24AgainstDrugs: कोकीन सप्लाई मामले में हुई युवती की गिरफ्तारी, पार्टियों में परोसती थी ड्रग्स | #IBC24AgainstDrugs: Police Arrested Nikita Panchal on Drugs Supply Case today

#IBC24AgainstDrugs: कोकीन सप्लाई मामले में हुई युवती की गिरफ्तारी, पार्टियों में परोसती थी ड्रग्स

#IBC24AgainstDrugs: कोकीन सप्लाई मामले में हुई युवती की गिरफ्तारी, पार्टियों में परोसती थी ड्रग्स

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : October 13, 2020/1:36 pm IST

रायपुर: नशे के खिलाफ IBC24 की मुहिम लगातार जारी है। मामले को लेकर IBC24 ने अब तक कई अहम खुलासे किए हैं। IBC24 द्वारा किए गए दावे एक के बाद एक सच साबित हो रहे हैं। इसी बीच ड्रग्स मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि मामले में पुलिस ने भिलाई के रिसाली इलाके में रहने वाली युवती को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि युवती पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई करती थी। बता दें कि मामले में किसी महिला की पहली गिरफ्तारी है। ज्ञात हो कि IBC24 ने ड्रग पैडलर युवती की तस्वीरें और वीडियो जुटाई थी।

Read More: #IBC24AgainstDrugs: कोकीन मामले में पूछताछ के लिए पुलिस ने युवती को बुलाया, हो सकता है बड़ा खुलासा

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मंगलवार को कोकीन की तस्करी से जुड़े मामले से पूछताछ के लिए पैडलर आशीष जोशी की महिला मित्र को बुलाया था। पूछताछ के दौरान युवती ने कबूल किया है कि गिरफ्तारी से पहले ड्रग पैडलर विकास रेव पार्टी की थी। इस पार्टी में आशीष जोशी और युवती भी मौजूद थी।

Read More: CGPSC 2020 मेंस परीक्षा मामले में हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, कल याचिकाकर्ता रखेंगे अपना पक्ष

वहीं, दूसरी ओर मामले को लेकर मंगलवार को लेकर कांग्रेस नेताओं ने ड्रग्स और सट्टा मामले को लेकर रायपुर एसएसपी से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने पुराने पुराने माफियाओं के नाम की सूची पुलिस को सौंपी है और बड़े खिलाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Read More: नवरात्रि से पहले सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावाट, त्योहार में गहने खरीदने का सुनहरा अवसर

गौरतलब है कि ड्रग्स मामले में आज ही पुराने पीड़ित विपुल जैन ने रायपुर एएसपी से मुलाकात कर शिकायत की है कि ड्रग्स के कारोबार में MCX कांड के आरोपी मन्नू नत्थानी और नितिन चोपड़ा शामिल हो सकते हैं। साथ ही उन्होंने मन्नू नत्थानी और नितिन चोपड़ा के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

Read More: प्रदेश में बढ़ रहे अपराध पर मंत्री रविंद्र चौबे ने जताई चिंता, कहा- अपराधियों तक जल्द से जल्द पहुंचे पुलिस