#IBC24AgainstDrugs: क्वींस क्लब संचालकों की मनमानी के खिलाफ विधायक गुलाब कमरो का बयान, CM से कहेंगे सुविधा के लिए रास्ता खोला जाए | # IBC24AgainstDrugs: MLA Gulab Kamro's statement against the arbitrariness of Queens club operators Will ask CM to open the way for convenience

#IBC24AgainstDrugs: क्वींस क्लब संचालकों की मनमानी के खिलाफ विधायक गुलाब कमरो का बयान, CM से कहेंगे सुविधा के लिए रास्ता खोला जाए

#IBC24AgainstDrugs: क्वींस क्लब संचालकों की मनमानी के खिलाफ विधायक गुलाब कमरो का बयान, CM से कहेंगे सुविधा के लिए रास्ता खोला जाए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 PM IST
,
Published Date: November 1, 2020 9:05 am IST

कोरिया । विधायक कॉलोनी जाने का रास्ता बंद करने के मामले में क्वींस क्लब के संचालक की मनमानी का जमकर विरोध हो रहा है। Queens Club मामले में MLA गुलाब कमरो का भी बयान सामने आया है। विधायक कमरो ने कहा कि रास्ता बंद किया जाना गलत है। इस मामले को सीएम भूपेश बघेल ने संज्ञान में लिया है। रास्ता खोजा जाना चाहिए जिससे आवागमन हो सके। गुलाब कमरो ने कहा कि वे CM से कहेंगे कि सुविधा के लिए रास्ता खोला जाए।

पढ़ें- सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की फिसली जुबान, कहा- पंजे का बटन दबाना …

इससे पहले पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भी सरकार से बंद किए गए रास्ते को खुलवाने की बात कही थी। बता दें कि पहले राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड से क्वींस क्लब होते हुए विधायक कॉलोनी जाने का रास्ता था। क्लब के नए एग्रीमेंट के बाद रास्ता बंद किया गया है। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के मुताबिक विधायक कॉलोनी में रहने वाले विधायक और पूर्व विधायकों को दिक्कत होती है।

पढ़ें- समर्थन मूल्य पर धान और मक्का उपार्जन के लिए अब 10 नवंबर तक होगा किस…

विधायक कॉलोनी में रहने वाले सांसद, विधायकों के परिजनों, अधिकारी से हमारी टीम ने बातचीत की। सबने यही कहा है कि अब क्लब आने-जाने वाला रास्ते को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। लॉकडाउन के समय से ही क्लब का रास्ता रोक दिया गया है।

पढ़ें- मोवा इलाके की मिठाई दुकानों और रिलायंस मार्ट में दबिश, पैक्ड आइटम औ.

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष को हस्तक्षेप कर बंद रास्ते को खुलवाना चाहिए। क्वींस क्लब विधायकों के लिए शुरू किया गया था, फिर यहां नशे का कारोबार शुरू हो गया। इसका दुरुपयोग किया जा रहा है और रास्ता भी बंद कर दिया। इसका एग्रीमेंट निरस्त कर तत्काल एक्शन लेकर रास्ता खुलवाना चाहिए।

पढ़ें- मरवाही उपचुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, 50 से ज्यादा BJYM कार्य…

वहीं इस मामले में विधायक बृहस्पति सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि विधायक सपरिवार वहां रहते हैं। रास्ता बंद करने से काफी दिक्कतें हो रही हैं। सरकार को हस्तक्षेप करके बंद रास्ते को खुलवाना चाहिए।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 86.88% हुई, रो…

इस मामले में विक्रम उसेंडी ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि विधायकों, कर्मचारियों और परिवारों के आने जाने का रास्ता था। रास्ते को पहले की तरह ही आने जाने के लिए खोला जाना चाहिए। उसेंडी ने रास्ता बंद किए जाने को सरासर गलत बताया है।

पढ़ें- कब शुरू होगी धान खरीदी, किसानों की निगाहें सरकार पर टिकी, रमन ने विशेष सत्र पर भी कसा तंज

जेसीसीजे विधायक प्रमोद शर्मा ने भी कहा है कि क्वींस क्लब नशे का अड्डा बन गया है। सरकार क्वींस क्लब को अपने हाथों में ले। सरकार विधायक कॉलोनी का रास्ता जल्द खुलवाए।

पढ़ें: अदालत ने बांग्लादेशी नागरिक को जमानत देने से इनकार किया, अवैध रूप से भारत में रह रहा था आरोपी

रायगढ़ से विधायक प्रकाश नायक ने भी क्वींस क्लब मामले पर अपनी राय रखी है। उनके मुताबिक क्लब के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
मंत्री मोहम्मद अकबर ने भी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उनके माने तो सरकार इस मामले में गंभीर है। कार्रवाई जरूर होगी।

पढ़ें: मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, राज्योत्सव के दिन सीएम करेंगे शुभारंभ

गौरतलब है कि क्वींस क्लब ने कोरोना का फायदा उठाकर रास्ता बंद कर दिया। इसके साथ ही दस्तावेज में फेरबदल कर भ्रष्टाचार किया गया। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि क्वींस क्लब के नए संचालक ने कोरोना के लॉकडाउन के दौरान पिछले 6 महीने से रास्ता बंद कर दिया है। जिसके चलते आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अब मनमानी का पता चलने के बाद विधायक कॉलोनी के रहवासियों में जबरदस्त आक्रोश है। जनप्रतिनिधियों का कहना है कि क्वींस क्लब संचालक ने रास्ते को बीच से काटकर सड़क पर रेत गिरा दी। जनप्रतिनिधियों ने सरकार से गुहार लगाते हुए हस्तक्षेप कर रास्ता खुलवाने की मांग की है। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि क्वींस क्लब विधायकों के लिए शुरू किया गया था। लेकिन धोखाधड़ी कर रास्ता बंद कर दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष हस्तक्षेप कर यह रास्ता खुलवाएं।

पढ़ें: 6 रुपए तक महंगा हो सकता पेट्रोल-डीजल ! जल्द करा लें टंकी फुल

वहीं क्वींस क्लब में लंबे समय से नशे का कारोबार चल रहा था। क्लब का दुरुपयोग किया जा रहा है। इसका एग्रीमेंट निरस्त कर तत्काल एक्शन लेकर रास्ता खुलवाना चाहिए।क्वींस क्लब मामले में विधायक बृहस्पति सिंह ने कहा कि विधायकों के सपरिवार वहां रहते हैं। रास्ता बंद करने से काफी दिक्कतें हो रही हैं। सरकार को हस्तक्षेप करके बंद रास्ते को खोलना चाहिए।

 
Flowers