#IBC24AgainstDrugs: महापौर एजाज ढेबर बोले- नशे के धंधे से जुड़े लोगों पर होगी कारवाई, कलेक्टर-SP के साथ करेंगे बैठक | #IBC24AgainstDrugs: mayor devar says Will meet with Collector-SP

#IBC24AgainstDrugs: महापौर एजाज ढेबर बोले- नशे के धंधे से जुड़े लोगों पर होगी कारवाई, कलेक्टर-SP के साथ करेंगे बैठक

#IBC24AgainstDrugs: महापौर एजाज ढेबर बोले- नशे के धंधे से जुड़े लोगों पर होगी कारवाई, कलेक्टर-SP के साथ करेंगे बैठक

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 PM IST
,
Published Date: October 3, 2020 8:34 am IST

रायपुर। राजधानी में ड्रग्स के मकड़जाल के खुलासे ने सबको चौंका दिया है। नशे के खिलाफ IBC की मुहिम को सपोर्ट करते हुए महापौर एजाज ढेबर ने कहा राजधानी में नशे के धंधे से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। इसे लेकर कलेक्टर और एसपी के साथ बैठक कर चर्चा करेंगे।

Read More News: मध्यप्रदेश में एक और लड़की से गैंगरेप, दरिंदों ने बनाया वीडियो, दो में से एक आरोपी नाबालिग

वहीं बाहर से आने वाले नशे की वस्तुओं पर भी रोक लगाएंगे। रायपुर शहर में नशे का कारोबार मामले में नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि नशे का कारोबार BJP शासनकाल की कुव्यवस्था से बढ़ी। अब कांग्रेस सरकार ऐसे लोगों पर कड़ी कारवाई करेगी। IBC24 की नशे के खिलाफ मुहिम के बाद रायपुर पुलिस एक्शन में आ गई है। रायपुर से गिरफ्तार आरोपी ड्रग पैडलर विकास और श्रेयांश ने पुलिस पूछताछ में जिन रसूखदारों के नाम उगले उनमें कुछ सियासी दलों के लोग भी शामिल हैं। जाहिर इस नशे के काले खेल में कई स्तर पर संरक्षण हासिल है। तभी तो पुलिस की नाक के नीचे,पॉश इलाकों में नशा बेचने वाले बेखौफ कारोबार में जुटे हैं।

Read More News: पीएम मोदी ने देश को दी ‘अटल टनल’ की सौगात, सामरिक दृष्टि से बेहद अहम है ये सुरंग.. जानिए इसकी खासियत

राजधानी में नशे के अंडरवर्ल्ड के खिलाफ IBC24 मुहिम लगातार रंग ला रही है। राजधानी में ड्रग गिरोह को लेकर हर दिन नए और सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। IBC24 ने भी अपनी पड़ताल जारी रखी है। हमें सोशल मीडिया के जरिए अहम क्लू मिले हैं।

पता चला है कि उसमें एक समाजिक कार्यकर्ता का बेटा भी शामिल है। सवाल फिर वहीं है पुलिस कितनी जल्दी इनका खुलासा करती है उनपर पूछताछ और कार्रवाई का शिकंजा कसती है। क्योंकि राजधानी के पॉश इलाकों में नशा बेचने वाले अब भी बेखौफ होकर अपना कारोबार कर रहे हैं।

Read More News: रैगिंग से परेशान जबलपुर मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर ने लगाई फांसी, मिला सुसाइड नोट