पेंड्रा। क्वींस क्लब मामले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय का बयान सामने आया है। साय ने कहा कि पौने दो साल में छत्तीसगढ़ में अराजकता का माहौल बढ़ा है । लॉकडाउन में भी क्वींस क्लब में पार्टियां चलती रही, शराब गांजा अफीम चलता रहा, नशे की पार्टी चलती रही ।
ये भी पढ़ें- उपचुनाव में BJP ने उतारी नेताओं की फौज, सीएम सहित केंद्रीय मंत्री, …
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि मुझे लगता है यह सरकार की जानकारी में था, यदि नहीं भी था तो यह सरकार का फेलियर है।
ये भी पढ़ें- ऑटो को टक्कर मारकर पलटी कार, हादसे में 4 की मौत, 3 घायलों का उपचार …
बता दें कि राजधानी का क्वींस क्लब 27 सितंबर 2020 को टोटल लॉकडाउन के दौरान रायपुर क्वींस क्लब में जन्मदिन के नाम पर नशे की पार्टी करवाने वाले। रसूखदार संचालकों की पहुंच और प्रभाव के बारे में एक नहीं कई दफा सवाल पूछे जा चुके हैं, जिनका जवाब अब तक नहीं मिला है। लेकिन क्लब संचालकों को लेकर नए खुलासे ने सभी को बेहद चौंका दिया है।
पढ़ें- #IBC24AgainstDrugs: क्वींस क्लब संचालक ने बंद किया विधायक कॉलोनी जाने का रास्ता, जनप्रतिनिधियों क
नए संचालकों ने आम लोगों तो छोड़िए। जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों की कॉलोनी। तक का रास्ता रोक दिया है। अब इसे रसूख का असर कहें या प्रशासन की घोर अनदेखी। बीते कई महीनों से विधायक कॉलोनी तक जाने वाला। क्लब साइड का रास्ता ब्लॉक करके रखा गया है, जिसे लेकर वहां रहने वाले विधायकों ने विधानसभा में मुद्दे को उठाया। रास्ता खुलवाने की गुहार लगाई फिर भी कार्रवाई शून्य है, जिसके बाद नाराज बीजेपी और कांग्रेस विधायकों ने क्वींस क्लब के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
पढ़ें- #IBC24AgainstDrugs: प्रभावशाली लोग बचा रहे ‘क्वींस क्लब’! IBC24 की …
छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र में जेसीसीजे विधायक धर्मजीत सिंह का ये बयान साबित करने के लिए काफी है कि क्वींस क्लब के संचालक अपने रसूख के दम पर किस हद तक मनमानी कर रहे हैं। विधानसभा में मामला गूंजने के बाद IBC24 की टीम विधायक कॉलोनी पहुंची और वहां जो तस्वीर दिखी वो हैरान करने वाली है। आप खुद तस्वीरों के जरिए देख सकते हैं कि कैसे विधायक कॉलोनी की तरफ से क्लब तक जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है। रास्ते पर रेत की ढेर, बोल्डर, सीमेंट के पाइट, लकड़ी के टुकड़े क्वींस क्लब के संचालकों की मनमानी बताने के लिए काफी है।
पढ़ें- #IBC24AgainstDrugs: क्वींस क्लब की बड़ी मनमानी, 6 महीनों से बंद कर …
विधायक कॉलोनी में रहने वाले सांसद, अधिकारी, विधायक परिवार के सदस्य इस मनमानी से बेहद नाराज हैं। सबका यही कहना है कि इससे पहले भी रास्ता बंद किया जाता रहा है, लेकिन बाद में खोल भी दिया जाता था। लेकिन नए संचालक बनने के बाद पिछले 6 महीनों से क्लब तक जाने के रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया गया।
पढ़ें- #IBC24AgainstDrugs: नशे की सौदागर दो और महिला गिरफ्तार, ‘लेडी गैंग’..
ये बात इसलिए भी हैरान करने वाली है क्योंकि क्वींस क्लब का निर्माण ही विधायकों, सांसदों के लिए किया गया था, लेकिन क्लब रसूखदार संचालक उनका ही रास्ता बंद करने की हिमाकत कर रहे हैं। हालांकि उनकी इस हिमाकत पर जनप्रतिनिधियों का गुस्सा भी फूट रहा है। वो रास्ता को फिर से बहाल करने के साथ साथ क्लब का कांट्रेक्ट रद्द करने की मांग कर रहे हैं।
पढ़ें- छत्तीसगढ़ में धान खरीदी पंजीयन की तारीख 10 नवंबर तक बढ़ी, कृषि मंत्…
जाहिर है क्लब के संचालक हरबक्श सिंह बत्रा ने 9.11 करोड़ रुपए का सौदा कर क्लब के संचालन का अधिकार चंपालाल जैन, नेहा जैन, हर्षित सिंघानिया और मिनाली सिंघानिया को सौंप दिया था..इस डील के बाद ही इस साल 30 जनवरी को चंपालाल जैन और हर्षित सिंघानिया को हरबक्श बत्रा ने अपनी कंपनी एमिनेंट इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड में बतौर डायरेक्टर शामिल किया था.. आरोप है कि नए डायरेक्टर के आने के बाद से क्लब में कई तरह की संदिग्ध और गैर कानूनी गतिविधियां संचालित कराई गई। लेकिन पुलिस ने अबतक इन गैरकानूनी और संदिग्ध गतिविधियों को लेकर नमित जैन से कोई पूछताछ नहीं की है। FIR में नमित जैन का नाम भी हैऔर शहर के जानकारों के मुताबिक क्लब में पार्टीज और अन्य गतिविधियों में नमित जैन की सक्रिय भूमिका रही है। राजनेताओं और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से मीडिया के जरिये मेलजोल बढ़ाकर रसूख के दाम पर लॉकडाउन में भी शराब पार्टियां और अन्य गतिविधियां संचालित करता रहा.. ऐसे में बार-बार ये सवाल उठ रहा है कि पुलिस ने अब तक जो CDR जब्त की है..उसकी जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी क्यों नहीं की जा रही ? अब तो विधायक कॉलोनी में रहने वाले सीधा-सीधा आरोप लगा रहे हैं कि नए संचालकों के आने के बाद ही विधायकों, सांसदों का रास्ता बंद कर दिया गया.. ऐसे में अब देखना होगा कि विभाग और सरकार इन संचालकों की मनमानी पर किस तरह नकेल कस पाती है..।