#IBC24AgainstDrugs: ड्रग्स और सट्टा मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं ने रायपुर SSP से की मुलाकात, सौंपे पुराने माफियाओं के नाम | #IBC24AgainstDrugs: Congress leaders meet Raipur SSP on drugs and speculation case

#IBC24AgainstDrugs: ड्रग्स और सट्टा मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं ने रायपुर SSP से की मुलाकात, सौंपे पुराने माफियाओं के नाम

#IBC24AgainstDrugs: ड्रग्स और सट्टा मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं ने रायपुर SSP से की मुलाकात, सौंपे पुराने माफियाओं के नाम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 PM IST
,
Published Date: October 13, 2020 11:46 am IST

रायपुर: नशे के खिलाफ IBC24 की मुहिम लगातार जारी है। मामले को लेकर IBC24 ने अब तक कई अहम खुलासे किए हैं। वहीं दूसरी ओर IBC24 की मुहिम के बाद गिरफ्तार किए गए पैडलरों ने शहर के कई रसूखदारों के नाम से पर्दा उठाया है। इसी बीच कांग्रेस नेताओं ने ड्रग्स और सट्टा मामले को लेकर रायपुर एसएसपी से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने पुराने पुराने माफियाओं के नाम की सूची पुलिस को सौंपी है और बड़े खिलाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

#IBC24AgainstDrugs: कोकीन मामले में पूछताछ के लिए पुलिस ने युवती को बुलाया, हो सकता है बड़ा खुलासा

वहीं, दूसरी ओर आज पुलिस ने कोकीन मामले में पूछताछ के लिए एक युवती को बुलाया है। पुलिस युवती से कोकीन और पैडलरों से जुड़े सभी पहलुओं को लेकर पूछताछ कर रही है। बता दें कि कल भी IBC24 ने नशे के कारोबार में कई युवतियों के शामिल होने का दावा किया था।

Read More: CGPSC 2020 मेंस परीक्षा मामले में हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, कल याचिकाकर्ता रखेंगे अपना पक्ष

गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान होटल क्वींस क्लब में आयोजित अवैध शराब पार्टी से लेकर रायपुर में ड्रग स्पलाई समेत सभी मामलों में लड़कियों के नाम सामने लगे हैं। यह तस्वीर साफ होते जा रही है कि चाहे वो ड्रग डिलीवरी हो, होटल, नाइट क्लब या फार्म हाउस की पार्टी में ड्रग सप्लाई सभी जगह लेडी गैंग की संलिप्तता रही है। इस लेडी गैंग की लड़कियां किसी मास्टर माइंड से कम नहीं, पुलिस से बचने के पार्टी के आयोजक इस लेडी गैंग का इस्तेमाल करते हैं।

Read More: नवरात्रि से पहले सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावाट, त्योहार में गहने खरीदने का सुनहरा अवसर

लॉक डाउन में आयोजित अवैध शराब पार्टी और ड्रग डिलवरी में भी इस लैडी गैंग का जमकर उपयोग किया, लेकिन कहीं न कही पुलिस इस लैडी गैंग की पतासाजी में लापरवाही बरत रही है। IBC24 इस बात मुद्दे को उठाता रहा है कि अवैध शराब पार्टी और ड्रग पैडलिंग में लड़कियों की भी संलिप्तता थी। अब तो खुद ड्रग कारोबार के किंग अभिषेक शुक्ला और मिन्हाज मेमन ने भी पूछताछ में खुलासा किया है कि उन्होने 27 सिंतबर को वीआईपी रोड में एक होटल के पास एक लड़की को ही ड्रग सप्लाई की थी। हालांकि पुलिस अभी तक यह पता नहीं कर पाई है की वो लड़की कौन थी? कैसे आई? कहां गई और ड्रग तस्करों ने उसे कितना माल सप्लाई किया?

Read More: प्रदेश में बढ़ रहे अपराध पर मंत्री रविंद्र चौबे ने जताई चिंता, कहा- अपराधियों तक जल्द से जल्द पहुंचे पुलिस

एक के बाद एक होटल क्वींस क्लब मामले और ड्रग तस्करी से जुड़ी लड़कियां शहर से गायब हो रही हैं, जिससे इस बात की पुष्टि होती जा रही है कि पार्टी का कनेक्शन ड्रग्स से जुड़ा हुआ है। IBC24 जिन लड़कियों के इस अवैध कारोबार में संलिप्त होने की बात कह रहा है, उनमें से कई पुलिस को सूचना दिए बिना ही गायब हो चुकी हैं।

Read More: सरकारी कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिलेगा गिफ्ट, इस राज्य की सरकार एडवांस में देगी सैलरी

 
Flowers