#IBC24AgainstDrugs: नशे के अड्डों पर चला बुलडोजर, काले कारोबार के मुख्य किरदार, बड़े प्लैयर का बेनकाब होना अभी बाकी | #IBC24AgainstDrugs: Bulldozers driving drunk bases, main characters of black businesses, big pliers yet to be exposed

#IBC24AgainstDrugs: नशे के अड्डों पर चला बुलडोजर, काले कारोबार के मुख्य किरदार, बड़े प्लैयर का बेनकाब होना अभी बाकी

#IBC24AgainstDrugs: नशे के अड्डों पर चला बुलडोजर, काले कारोबार के मुख्य किरदार, बड़े प्लैयर का बेनकाब होना अभी बाकी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 PM IST
,
Published Date: October 5, 2020 4:42 pm IST

रायपुर। राजधानी रायुपर में फैलते..फलते..फूलते नशे के कारोबार के खिलाफ IBC24 ने एक मुहिम छेड़ रखी है, क्योंकि ये सवाल आपकी-हमारी पूरी पीढी का है। नशे के नैक्सेस की कुछ कड़ियां जो बीते सप्ताह खुलकर सामने आ गईं…उसने एक बात पुख्ता तौर पर साबित कर दी की नशे के कारोबारियों को सिस्टम में बैठे लोगों का कई स्तर पर संरक्षण हासिल है। तभी वो बैखोफ इस काले धंधे की जड़ें इस मजबूती से जमाते रहे। मुहिम के असर के तौर पर कुछ एक्शन भी दिखा, नशे के अड्डों पर बुलडोजर चला है, लेकिन इस खेल के मुख्य किरदार, बड़े प्लैयर का बेनकाब होना अभी बाकी हैं।

ये भी पढ़ें: भूपेश सरकार का बड़ा फैसला, 1378 अतिरिक्त कर्मियों को संविदा पर रखने की मिली अनुमति, बढ़ाई गई 1634…

उन तक पुलिस कब पहुंचेगी यह बड़ा सवाल है, दूसरा नियम-कायदों को ताक पर रखकर कैसे रसूखदारों ने क्लब्स पर कब्जा जमाया ये भी आपको आज बताएंगे। नशे के खिलाफ IBC24 की लगातार मुहिम का असर अब दिखने लगा है..सोमवार को प्रशासन ने राजधानी रायपुर के ईदगाह भाठा मैदान में ड्रग्स माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध झुग्गियों के भीतर बने नशे के अड्डों को बुलडोजर चलाकर गिरा दिया।

ये भी पढ़ें: कृषि कानून को लेकर 10 अक्टूबर को कांग्रेस का ‘वर्चुअल किसान सम्मेलन…

वहीं पिछले दिनों कोकीन तस्करी मामले में गिरफ्तार विकास बंझोर और श्रेयांस झाबक की मोबाइल के जांच के दौरान कई ग्राहकों के नाम सामने आए हैं..इनमें 8 होटल कारोबारी, नाइट क्लब संचालक, राजनीतिक घरानों के लड़के-लड़कियों के बाद अब संपन्न लोगों के नाम भी शामिल हैं..इसके अलावा पकड़े जाने से पहले विकास बंछोर ने जिन कपल्स के साथ पार्टी की थी..उनके मोबाइल नंबर की डिटेल भी खंगाली जा रही है…इधर राजधानी रायपुर के ड्रग्स माफिया का लिंक मुंबई और नाइजीरियन गैंग से जुड़े होने की खबर भी मिल रही है, लिहाजा पुलिस की टीम पूछताछ के लिए अब दूसरे प्रदेश भी जा सकती है। डीजीपी डीएम अवस्थी ने भी एसपी को निर्देश दिए हैं कि जो भी ड्रग्स के धंधे में शामिल हैं, उनपर कार्रवाई की जाए।

ये भी पढ़ें: प्रशासनिक अफसरों के प्रभार में फेरबदल, IAS सोनमणि बोरा होंगे संसदीय…

प्रदेश में बढ़ते नशे के कारोबार पर अब सियासत भी शुरू हो गई है, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस मुद्दे पर सरकार पर तंज कसा है कि गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के बजाय प्रदेश को ‘गढ़बो उड़ता छत्तीसगढ़’ के तौर पर बदनाम होने से बचाएं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस का दावा है कि राज्य सरकार छत्तीसगढ़ को नशा मुक्त बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। देर से ही सही लेकिन IBC24 की मुहिम के बाद राजधानी में गहरी पैठ जाल बिछा चुके नशे के नेटवर्क के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू की, अवैध झुग्गियों में चोरी छिपे चल रहे नशे के काले कारोबार पर तो पुलिस का डंडा चल गया..लेकिन सवाल है कि गैंग्स ऑफ रायपुर की बड़ी मछलियों पर पुलिस कब कार्रवाई करेगी…क्या आरोपी विकास और श्रेयांस ने जिन बड़े नामों की जानकारी दी है..उनका नाम सामने आने के बाद पुलिस की कार्रवाई तेज होगी..? या हर बार की तरह बड़े रसूखदारों के दबाव के बाद मामला ठंडे बस्ते में चला जाएगा.. ?

 

 
Flowers