रायपुर: नशे के खिलाफ IBC24 की मुहिम के बाद लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस मुहिम में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर IBC24 के एक-एक दावे इस मामले में सच साबित हो रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि रिमांड में लिए गए ड्रग पैडलर अभिषेक शुक्ला और मोहम्मद मिन्हाज ने पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे किए हैं। दोनों आरोपियों ने लॉकडाउन के दौरान 27 सितंबर को देने की बात को स्वीकार की है। साथ ही उन्होंने यह भी स्वीकार किया है कि रायपुर आकर वीआईपी रोड पर एक लड़की को कोकीन दी थी।
मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक शुक्ला और मोहम्मद मिन्हाज ने पूछताछ के दौरान बताया कि लॉकडाउन के दौरान 27 सितंबर को वीआईपी रोड पर एक युवती को कोकीन की सप्लाई की थी। दोनों आरोपियों ने यह भी बताया कि उन्होंने गिरफ्तारी से पहले अपने मोबाइल फेंक दिए थे। फिलहाल पुलिस अभिषेक शुक्ला और मोहम्मद मिन्हाज के सिम कार्ड से कॉल डिटेल निकालने की कवायद में जुटी हुई है। मामले में पुलिस ने दावा करते हुए कहा है कि व्हाट्सऐप चैट रिकवर होने पर काले कारोबार से जुड़े शहर के कई और बड़े लोगों के नाम सामने आ सकते हैं।
बता दें कि इससे पहले कल भिलाई से गिरफ्तार किए गए आरोपी आशीष जोशी ने पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं। आशीष ने पूछताछ में काले कारोबार से जुड़े कई बड़े नामों से पर्दा हटाया है। पूछताछ के दौरान आशीष ने राजधानी के पारख और खण्डेलवाल नाम का खुलासा किया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर सकती है। गौरतलब है कि पुलिस ने अबतक 11 ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार है। खुलासे में वीआईपी रोड के कई क्लबों और हुक्काबार के संचालक और मैनेजरों के नाम सामने आए हैं। राजधानी के कई क्लबों में पार्टी के दौरान ड्रग सप्लाई करने स्वीकार किया गया है।