#IBC24AgainstDrugs : 144 नशीली सिरप के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, शराब दुकान के पास कर रहे थे ग्राहकों की तलाश | # IBC24AgainstDrugs: 2 accused arrested with 144 intoxicating syrup Wanted to find customers near liquor shop

#IBC24AgainstDrugs : 144 नशीली सिरप के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, शराब दुकान के पास कर रहे थे ग्राहकों की तलाश

#IBC24AgainstDrugs : 144 नशीली सिरप के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, शराब दुकान के पास कर रहे थे ग्राहकों की तलाश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 PM IST
,
Published Date: December 4, 2020 11:00 am IST

रायपुर। नशे के खिलाफ राजधानी रायपुर की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। साइबर पुलिस और टिकरापारा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 144 नशीली सिरप के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें- ‘पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल ने अपने इकलौते विधायक को किया निलंबित

संतोषी नगर शराब दुकान के मोहम्मद असीम और अनिरुद्ध कामड़े पास सैकड़ों की तादाद में नशीली सिरप पुलिस ने बरामद की है।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर और लेह-कारगिल मे जल्द गठित किए जाएंगे वक्फ बोर्ड: नकवी

साइबर पुलिस और टिकरापारा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर आरोपियों को नशीली सिरप के साथ धर दबोचा है। आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- राजधानी में नहीं थम रहीं वारदात, नाबालिग को चाकू से गोदकर उतारा मौत…

इससे पहले 30 नवंबर को  पुलिस ने अन्य आरोपियों से 409 नग नशीली क्यूरेक्स कफ सिरप बरामद की थी। अवैध रूप से सिरप का विक्रय किया जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें- आज कार्तिक पूर्णिमा, नदियों के संगम स्थान पर श्रद्धालुओं ने लगाई डु…

राजधानी रायपुर की आजाद चौक पुलिस ने नशे के खिलाफ इस कार्रवाई को अंजाम दिया था।

 
Flowers