भोपाल। बेटी पढ़ेगी, देश गढ़ेगी…इस सूत्र वाक्य को मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के विश्वसनीय न्यूज चैनल IBC24 ने साकार करने का बीड़ा उठाया है। आईबीसी24 देश का पहला ऐसा टीवी चैनल है, जो प्रतिभावान छात्राओं को पिछले 4 सालों से बड़ी संख्या में विशेष स्कॉलरशिप दे रहा है। इस छात्रवृत्ति का नाम है- IBC24 स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप।
इस आयोजन का पांचवा पड़ाव जल्द ही भोपाल में होने जा रहा हैं, जहां मध्यप्रदेश के 52 जिलों की 57 टॉपर छात्राओं और 10 संभाग के 10 टॉपर छात्रों को स्कॉलरशिप से नवाजा जाएगा। साथ ही स्टेट टॉपर छात्रा और उसके स्कूल का भी सम्मान किया जाएगा। इस स्कॉलरशिप के तहत जिले के टॉपर बेटियों को 50-50 हजार रुपए की राशि और स्टेट टॉपर को 1 लाख रुपए की छात्रवृत्ति औऱ स्टेट टॉपर के स्कूल को 1 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
कार्यक्रम में एक कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन होना है। स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कोई मदद नहीं, बल्कि समाज की सूरत बदलने का अभियान है। स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप की शुरुआत 2015 में भोपाल से की गई थी।