IBC24 की खबर का असर! शराब पीकर इलाज करने वाले ’बाबा’ के ठिकाने पर लगा प्रशासन का पहरा, अंधविश्वास न फैलाने का निर्देश | IBC24 news impact! Administration of alcoholic drinks 'Baba' whereabouts kept watch of administration, instructions not to spread superstition

IBC24 की खबर का असर! शराब पीकर इलाज करने वाले ’बाबा’ के ठिकाने पर लगा प्रशासन का पहरा, अंधविश्वास न फैलाने का निर्देश

IBC24 की खबर का असर! शराब पीकर इलाज करने वाले ’बाबा’ के ठिकाने पर लगा प्रशासन का पहरा, अंधविश्वास न फैलाने का निर्देश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 PM IST
,
Published Date: January 11, 2021 12:51 pm IST

हटाः शराब पीकर लोगों की समस्या का निवारण करने वाले बाबा पर प्रशासन ने पहरा लगा दिया है। बाबा के कारनामों को हमारे चैनल आईबीसी 24 ने प्रमुखता से दिखाई थी, जिसके बाद हरकत में आई प्रशासन की टीम मानकपुर स्थित बाबा के ठिकाने पर पहुंची। बाबा को प्रशासन ने निर्देश दिया है कि शराब पर पाबंदी लगाए और अंधविश्वास न फैलाएं। बता दें कि सोमवार को बाबा का दरबार लगता है, जिसमें वे लोगों से शराब लेकर उनकी समस्या का समाधान करते हैं।

Read More: सीधी रेप मामले में पूर्व सीएम कमलनाथ का बड़ा बयान, कहा- सर्फ कन्या पूजन से ही काम नहीं चलेगा, सरकार कड़े कदम उठाए

गौरतलब है कि यहां बीमारियों का ईलाज कराने आने वाले लोगो को प्रसाद के साथ साथ शराब भी लानी होती है और कथित बाबा झाड़फूंक के बीच शराब का सेवन करते हैं। तंत्र साधना का दरबार सजाए पीले वस्त्रों को धारण किए यह युवक झूमते हुए भैरव बाबा की सवारी आने का दावा करते हैं। ऐसा कहा जाता है कि वे भैरव की सवारी करते हुए लोगों की तकलीफें सुन रहा है और उनकी उठक बैठक कराकर झाड़फूंक कर भभूत देता है। लोगो से राहत की बात सुनकर भैरव बाबा और कालेश्वर बाबा की जयकारे भी लगवाता है। इस दौरान उनके सहयोगियों द्वारा बाबा को शराब पिलाई जाती है। बाबा एक के बाद एक लोगों की हाजिरी लगाकर फरियाद सुनते चले जाते हैं।

Read More: पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री 12 और 13 जनवरी को लेंगे राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक, देखें शेड्यूल

बताया जाता है कि मनकपुरा गांव में प्रति सोमबार लगने वाले इस दरबार मे हाजिरी लगाने के लिए आसपास के दर्जनों गांव से सेकड़ो लोग पहुंचते हैं। बाबा यंहा भैरव बाबा का दरबार बताकर लोगो को लकवा,पोलियो,बात,सभी शारीरिक दर्द और भूत प्रेत बाधाओं सहित अन्य कई बीमारियों से निजात दिलाने का दावा करता है।

Read More: PM मोदी ने कहा, 16 जनवरी से शुरू होगा दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान, कोरोना के खिलाफ लड़ाई का निर्णायक दौर

 

 
Flowers