अंबिकापुर। IBC24 में खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन ने दिहाड़ी मजदूरों और फंसे श्रमिकों की सुध ले ली है। यहां करीब 200 से ज्यादा श्रमिक अम्बिकापुर में लॉक डाउन के कारण फंसे हुए हैं। जिसे IBC24 ने प्रमुखता से दिखाया था। उसके बाद प्रशासन ने इन मजदूरों को रहात पहुंचाया है।
ये भी पढ़ें:धमतरी सुसाइड केस, पत्नी की मृत्यु के बाद से विचलित रहता था युवक
खबर दिखाए जाने के बाद जिला कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम और निगम कमिश्नर की टीम जरूरतमंदों के पास पहुंची और फंसे हुए लोगों को जनभागीदारी के माध्ययम से राशन उपलब्ध कराया गया है।
ये भी पढ़ें: NMDC ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए 150 करोड़, चेयरमैन एन बैजेंद्…
इसी प्रकार अंबिकापुर संभाग के बैकुंठपुर जिले में मानस भवन में प्रशासन ने 47 कामगारों को रोका है, ये कामगार मोजर बेयर पावर प्लांट कंपनी में काम करते थे, जो कि बस से एमपी के जैतहरी से झारखंड जा रहे थे, बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव ने इनकी जानकारी ली है। प्रशासन से इन्हे बार्डर पार करने को लेकर नियमों की जानकारी ली गई है।
ये भी पढ़ें: राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की पहल, हीरो मोटोकार्प लिमिटेड ने कोरब…
ISRO New Mission SpaDeX Update : नए मिशन को तैयार…
18 hours ago