IAS जेपी पाठक निलंबित, सीएम बघेल ने दिए थे निर्देश, महिला ने लगाया है रेप का आरोप | IAS JP Pathak suspended, CM Baghel gave instructions, woman accused of rape

IAS जेपी पाठक निलंबित, सीएम बघेल ने दिए थे निर्देश, महिला ने लगाया है रेप का आरोप

IAS जेपी पाठक निलंबित, सीएम बघेल ने दिए थे निर्देश, महिला ने लगाया है रेप का आरोप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : June 4, 2020/8:41 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। आईएएस जेपी पाठक को निलंबित कर दिया गया है। सीएम बघेल ने मुख्य सचिव को दिए थे सस्पेंड करने के निर्देश।

 

पढ़ें- क्वारंटाइन सेंटरों में लोगों को नहीं होगी कोई द…

जांजगीर में महिला ने अफसर पर रेप करने का आरोप लगाया था। जेपी पाठक पर महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था।  

पढ़ें- विशेष विमान से राजधानी पहुंचे 180 मजदूर, शुक्रव…

आरोप के बाद सीएम बघेल ने मुख्यसचिव को आरोपी अधिकारी के निलंबन के आदेश दिए थे।

पढ़ें- युवा आयोग का दावा, लॉकडाउन में प्रदेश के 12 से 15 लाख युवाओं ने गंवाई नौकरी

इसके साथ ही मामले की जांच उच्च स्तरीय दल से कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। महिला का आरोप है कि जांजगीर में कलेक्टर रहने के दौरान जेपी पाठक ने कलेक्ट्रेट में ही उससे रेप किया था। कलेक्ट्रेट के रेस्ट रूम में महिला ने रेप का आरोप लगाया है।