'मैने आपकी बहू को जान से मार दिया है, अब थाने जा रहा हूं', हत्या के बाद बेटे ने बाप से कहा...देखिए अनोखी वारदात | 'I have killed your daughter-in-law, now I am going to the police station', after the murder,

‘मैने आपकी बहू को जान से मार दिया है, अब थाने जा रहा हूं’, हत्या के बाद बेटे ने बाप से कहा…देखिए अनोखी वारदात

'मैने आपकी बहू को जान से मार दिया है, अब थाने जा रहा हूं', हत्या के बाद बेटे ने बाप से कहा...देखिए अनोखी वारदात

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 PM IST
,
Published Date: September 22, 2019 5:08 pm IST

कोरिया। जिला मुख्यालय के सिटी कोतवाली अंतर्गत ग्राम चेर में एक युवक ने अपने जीवनसाथी के चरित्र पर शक करते हुए पहले तो गला घोंटा। फिर डंडे से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी पति एक दिन पहले ही अपनी पत्नी को उसके मायके से लेकर आया था।

ये भी पढ़ें — जगद्गुरू शंकराचार्य ने किया 750 बिस्तरों वाले शंकराचार्य अस्पताल का ​लोकार्पण, मुख्यमंत्री बघेल ने कहा स्वास्थ्य सेवाओं के​ लिए उपयोगी

बैकुण्ठपुर के ग्राम चेर निवासी मर्गेश अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इसी वजह से रविवार को घर पर इसी विवाद पर आरोपी पति ने गैर मर्द से सम्बंध की बात पर अपनी पत्नी प्रमिला को डण्डे से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपी घर के बाहर जैसे ही निकला तो उसके पिता मिल गए। उसने अपने पिता से कहा कि मैंने आपकी बहू को जान से मार दिया है और मैं थाने जा रहा हूं । इतना कहकर वह सिटी कोतवाली बैकुंठपुर जाकर आत्मसमर्पण कर दिया और कोतवाली प्रभारी को सारी बात बता दी।

ये भी पढ़ें — ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम की शुरुआत, मोदी…

घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी विलियम्स टोप्पो पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने जांच के बाद शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/3S-JOwBwR3k” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>