नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश ही नहीं दुनिया में हर संभव कोशिश की जा रही है। कोरोना संकट के दौरान दुनिया के कई देशों में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की मांग बढ़ गई है। दरअसल, मलेरिया के इलाज में काम आने वाली इन दवाओं को कुछ हद तक कोरोना पर भी कारगर बताया जा रहा है। लेकिन इसी बीच दिल्ली एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने दावा किया है कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन कोरोना से बचाव के लिए कारगर है, लेकिन इसके साइडइफेक्ट भी हैं।
रणदीप गुलेरिया ने रविवार को मीडिया से बात करत हुए बताया कि कुछ लैब के डेटा बताते हैं कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन कोरोना के इलाज के लिए प्रभावी हैं, लेकिन इसके मजबूत प्रमाण नहीं हैं। यह कोरोना संक्रमितों की जांच और इलाज में लगे डॉक्टरों और मेडिलक स्टॉफ को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए कारगर साबित हो सकता है। लेकिन हर किसी कि इलाज के लिए इस दवा का उपयोग नहीं किया जा सकता।
#WATCH Delhi AIIMS’ Randeep Guleria explains how plasma therapy works in treatment of #COVID19 patients – Plasma from blood of a person who recovered from COVID-19 is taken & then plasma’s anti-bodies are transfused into another patient’s blood which boosts their immune system. pic.twitter.com/FMcuVxEvvB
— ANI (@ANI) April 12, 2020
उन्होंने यह भी दावा किया है कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का सेवन करने से हृदय संबंधी रोगों की भी संभावना है। इस दवा के सेवन के बाद दिल की धड़कन बढ़ जाती है। किसी भी अन्य दवा की तरह, इसके दुष्प्रभाव भी हैं। यह आम जनता के लिए फायदेमंद से ज्यादा नुकसानदायक साबित हो सकता है।
Read More: इंदौर में राहत भरी खबर, 7 मरीज हुए स्वस्थ, 5 इंदौर और 2 मरीज खरगोन के निवासी
चीन और फ्रांस के अध्ययनों में कहा गया है कि अगर गंभीर बीमारी से पीड़ित कोविड 19 रोगियों के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन और एज़िथ्रोमाइसिन का संयोजन मददगार हो सकता है। इस शोध के कोई मजबूत प्रमाण नहीं पाए गए हैं। चूंकि, कोई अन्य उपचार उपलब्ध नहीं है, इसलिए यह महसूस किया गया कि इसका उपयोग किया जाना चाहिए। हमें इस बात की देखने की आवश्यकता है कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन और एज़िथ्रोमाइसिन के संयोजन का उपयोग करने वाली चिकित्सा प्रभावी है या नहीं? कोरोना के संबंध में और जांच की आवश्यकता है, फिलहाल जांच जारी है।
दिल्ली हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण 400 से…
5 hours ago