Wacth Live: हैदराबाद में महिला डॉक्टर से गैंगरेप कर जिंदा जलाने वाले चारों आरोपियों का एनकाउंटर, मारे गए सभी | hydrabad gagrape four imputed died in Encountered today

Wacth Live: हैदराबाद में महिला डॉक्टर से गैंगरेप कर जिंदा जलाने वाले चारों आरोपियों का एनकाउंटर, मारे गए सभी

Wacth Live: हैदराबाद में महिला डॉक्टर से गैंगरेप कर जिंदा जलाने वाले चारों आरोपियों का एनकाउंटर, मारे गए सभी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 PM IST
,
Published Date: December 6, 2019 2:17 am IST

हैदराबाद: महिला डॉक्टर से रेप कर जिंदा जलाने वाले चारों आरोपियों का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने चारों आरोपियों को सीन ऑफ ​क्राइम पर तफ्तीश के लिए लेकर गए थे। इसी दौरान चारों आरोपियों ने पुलिस के चंगुल से छुटकर भागने का प्रयास किया और इसके बाद पुलिस ने चारो आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया।

Read More: Wacth Live: हैदराबाद में महिला डॉक्टर से गैंगरेप कर जिंदा जलाने वाले चारों आरोपियों का एनकाउंटर, मारे गए सभी

मिली जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार की है। मामले में कार्रवाई के दौरान पुलिस की टीम चारों आरोपियों को तफ्तीश के लिए सीन ऑफ ​क्राइम पर लेकर गई थी। इस दौरान मौके पर घना कोहरा था। कोहरे का फायदा उठाकर आरोपी फरार होने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने पहले तो उन्हें रुकने को कहा लेकिन वे नहीं मानें मजबूरन पुलिस को उनका एनकाउंटर करना पड़ा।

Read More: घोषित प्रत्याशियों की सूची में फेरबदल के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, पूर्व स्पीकर के बंगले पर भारी पुलिस बल तैनात