भोपाल: कहने और सुनने में भले ही अजीब लगे कि महिलाएं ही नहीं बल्कि पत्नियां भी पतियों की जमकर पिटाई करती हैं, जिसमें राजधानी भोपाल दूसरे नंबर पर है। यह बात हम नहीं बल्कि वह आंकड़े बोल रहे हैं। यदि पतियों के पिटने के मामलों में टॉप फाइव जिलों की बात करें तो पहले नंबर पर इंदौर है, दूसरे पर भोपाल, तीसरे पर छिंदवाड़ा, चौथे पर जबलपुर और पांचवे नंबर पर रीवा है।
Read More: यहां मात्र 83 रुपए में घर बेच रहा प्रशासन, घर लेने वालों की लगी होड़
दरअसल, जब प्रदेश स्तरीय डायल-100 की शुरुआत हुई, तो पतियों के मारपीट की शिकायतें मिलने लगी। इसके बाद डायल-100 ने बीटिंग हसबैंड के नाम से एक नई कैटेगरी शुरु की और हर साल यह आंकड़ा दर्ज होने लगा।
Read More: स्कूल में छात्रा की ड्रेस देखकर टीचर ने कहा- इससे ध्यान भंग होगा…
बात करें भोपाल की तो वर्ष 2020 में 122 और जनवरी 2021 से अब तक 25 शिकायतें हुई, यानि की औसतन हर दूसरे दिन पति के पिटाई की शिकायत आई। जबकि इंदौर में वर्ष 2020 में 152 और जनवरी 2021 से अब तक 30 शिकायतें आई। इससे धारणा यह बनती थी कि घरेलू हिंसा का शिकार केवल महिलाएं होती थीं। यहां जानकारी के लिए बता दें कि लोकडाउन के दौरान भी पतियों के पिटने का आंकड़ा कम नहीं हुआ।