सात फेरे लेने ​से पहले होने वाले पति ने लूट ली मंगेतर की आबरू, फिर शादी से किया इंकार, पहुंचा हवालात | Husband, who happened before taking seven rounds, robbed the fiancée, then refused to marry, reached lockup

सात फेरे लेने ​से पहले होने वाले पति ने लूट ली मंगेतर की आबरू, फिर शादी से किया इंकार, पहुंचा हवालात

सात फेरे लेने ​से पहले होने वाले पति ने लूट ली मंगेतर की आबरू, फिर शादी से किया इंकार, पहुंचा हवालात

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 PM IST
,
Published Date: July 3, 2021 3:16 pm IST

राजिम: पुलिस ने सगाई के बाद होने वाली पत्नी से उसके ही घर में बलात्कार करने और फिर बाद में शादी से इंकार कर देने वाले आरोपी मंगेतर को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Read More: लक्ष्य पूरा नहीं करने वाले सैकड़ों कर्मचारियों की रोकी गई सैलरी, संघ ने दी चेतावनी

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी कुलेश्वर सेन महासमुंद के पटेवा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सिनोधा का रहने वाला है, उसकी सगाई इस साल फरवरी में राजिम के कौंदकेरा ग्राम की युवती से हुई थी। मार्च-अप्रैल में आरोपी ने युवती के घर आ, उसे झांसे में लेकर उसके साथ लगातार बलात्कार किया और फिर बाद में शादी करने से इंकार कर दिया।

Read More: छत्तीसगढ़ में बीएससी नर्सिंग की परीक्षाएं स्थगित, 6 जुलाई से शुरू होने वाली थी परीक्षाएं

आरोपी मंगेतर की धोखेबाजी से नाराज युवती ने 26 जून को राजिम थाने में उसके विरुद्ध बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आज 3 जुलाई को राजिम पुलिस ने आरोपी कुलेश्वर सेन को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे उपजेल गरियाबंद भेज दिया गया।

Read More: इसी महीने से खुलेंगे स्कूल, पहले चरण में खुलेंगे 3000 स्कूल, संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद इस देश की सरकार ने लिया फैसला

 
Flowers