कोेर्ट परिसर में पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, शिक्षक हैे महिला का पति | Korba Triple Talaq In Court Chhattisgarh , Husband gives three divorces to wife in court

कोेर्ट परिसर में पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, शिक्षक हैे महिला का पति

कोेर्ट परिसर में पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, शिक्षक हैे महिला का पति

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 PM IST
,
Published Date: August 29, 2019 7:42 am IST

कोरबा। कोर्ट परिसर में ही पत्नी को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। दहेज प्रताड़ना के मामले में महिला कोर्ट पहुंची थी। महिला का पति सरकारी स्कूल में शिक्षक है।

पढ़ें- बौखलाए पाकिस्तान की मिसाइल दागने की तैयारी, खाली कराए अपने एयरस्पेस

महिला का आरोप है कि शादी के बाद से दहेज के लिए उसका पति प्रताड़ित कर रहा है। महिला ने पुलिस से शिकायत भी की थी और मामला कोर्ट में चल रहा है। मामले में सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंची महिला को पति ने कोर्ट परिसर में ही पत्नी तीन तलाक दे दिया।

पढ़ें- अमित शाह का बड़ा ऐलान, छत्तीसगढ़ में होगी नेशनल पुल…

पत्नी के मुताबिक शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। महिला की शिकायत के बाद मामला कोर्ट में है । केस की सुनवाई के लिए वो कोर्ट पहुंची थी, पति नियाज खान महिला के इस कार्रवाई से नाराज होकर पहले तो उससे दुर्व्यवहार किया, और तीन तलाक कह कर पति ने महिला से सारे रिश्ते खत्म करने की बात कही। इस घटना से महिला काफी परेशान है। 

पढ़ें- एयरपोर्ट में दंग रह गई पुलिस, जब महिला के प्राइवेट पार्ट से मिले 20 लाख रूपए.. देखिए

जिला प्रभारियों की नियुक्ति

 

 

 

 
Flowers