रायपुर: देश में कड़े कानून होने के बावजूद घरेलू हिंसा के मामलों में कमी आने के बावजूद लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसा ही एक मामला रजधानी रायपुर से भी सामने आया है, जहां पति ने मामूली विवाद में अपनी पत्नी को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में महिला बुरी तरह से झुलस गई, जिसके बाद उसे मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला कैलाशपुरी का है, जहां रहने वाले एक दंपति के बीच अकसर किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता था। सोमवार शाम भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद आक्रोशित पति ने अपनी पत्नी पर तेल डालकर आग के हवाले कर दिया। फिलहाल महिला का उपचार मेकाहारा में जारी है। फिलहाल मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है।
Follow us on your favorite platform: