Bhopal teacher recruitment process : शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में अड़ंगा ! सरकारी स्कूलों में नहीं पढ़ा पाएंगे चयनित शिक्षक, अभ्यर्थियों के दस्तावेज अमान्य | Bhopal teacher recruitment process : Hurdles in teacher recruitment process ! Selected teachers will not be able to teach in government schools

Bhopal teacher recruitment process : शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में अड़ंगा ! सरकारी स्कूलों में नहीं पढ़ा पाएंगे चयनित शिक्षक, अभ्यर्थियों के दस्तावेज अमान्य

Bhopal teacher recruitment process : शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में अड़ंगा ! सरकारी स्कूलों में नहीं पढ़ा पाएंगे चयनित शिक्षक, अभ्यर्थियों के दस्तावेज अमान्य

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 PM IST
,
Published Date: July 5, 2021 1:11 pm IST

Bhopal teacher recruitment process

भोपालमध्यप्रदेश में शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। क्वालीफाइ कर चुकी महिला उम्मीदवारों ने अब मोर्चा खोल दिया है। उनका आरोप है कि पूरी प्रक्रिया होने के बाद अब उन्हें यह कहते हुए अपात्र कर दिया कि आपके बीए और इंग्लिश लिटरेचर नहीं है। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के बंगले पर पहुंची महिला उम्मीदवारों धरने पर बैठे गयी ! काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी मायूसी हाथ लगी। 

ये भी पढ़ें: प्रदेश में 6 हजार 876 अवैध कॉलोनियां होंगी नियमित, महापौर के सीधे च…

महिला उम्मीदवारों ने आरोप लगाए कि माध्यमिक शिक्षक की सीधी भर्ती में अंग्रेजी विषय के करीब साढ़े 4 हजार पद हैं। परीक्षा के बाद क्वलीफाइ हो गए। जब सत्यापन के लिए पहुंचे तो बताया गया कि वो इस पद के लिए पात्र नहीं है !कारण बताया गया कि बीए इंग्लिश लिटरेचर से होना जरूरी है। इसके अलावा किसी को भी नहीं लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: अ​पनी ही सरकार के खिलाफ बिगुल फूकेंगे ये विधायक, इन मुद्दों को लेकर…

महिलाओं ने बताया कि फीस भरने से लेकर आवेदन तक सभी प्रक्रिया करवाई। पैसे भी जमा करवाए, लेकिन उस दौरान कोई नियम नहीं था। क्वालीफाई तक हो गए। अब विभाग नया नियम बताकर अपात्र कह रहा है। इस मामले में महिलाओं ने स्कूली शिक्षा मंत्री से मदद की गुहार लगाईं है !

ये भी पढ़ें: जिला, ब्लॉक और ग्राम स्तरीय क्राइसिस मेनेजमेंट ग्रुप्स को संबोधित क…