ग्वालियर। लॉकडाउन-3 के बीच ग्वालियर में शिकारियों ने शिकार के दौरान एक वन रक्षक गोली मारकर हत्या कर दी। घटना ग्वालियर जिले के आरोन थाना क्षेत्र के कराई के जंगलों की है। जहां आज सुबह वन रक्षक, वन चौकीदार के साथ जंगल के सर्चिंग अभियान में लगा हुआ था। इस दौरान उसे कुछ हलचल सुनाई दी।
Read More News: शराब दुकानों के बाहर लंबी लाइन, पुलिस की निगरानी में विक्रय शुरु
जब वो मौके पर पहुंचा तो मोगियां जाति के शिकारियों ने वन रक्षक पर गोली चला दी। इस दौरान वन रक्षक दीपू सिंह राणा के ये गोली सीने में लगी। आनन-फानन में उसे ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल लाया गया।
Read More News: 155 नए जजों को दी जाएगी ऑनलाइन ट्रेनिंग, लॉक डाउन- सोशल डिस्टेंसिंग के कारण लिया फैसला
जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी है। वहीं वन रक्षक मृतक दीपू के साथी वन चौकीदार हरिदास का कहना है कि उऩ्हें पहले पेड़ कटाने की सूचना मिली थी। लेकिन जब वो वहां पहुंचे तो शिकारी जंगली जानवरों का शिकार कर रहे थे। बहरहाल पुलिस ने इस मामले में अज्ञात शिकारियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। साथ ही उनकी तलाश जंगलों में शुरू कर दी है।
Read More News: इंदौर में 43 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, 426 सैंपल में 383 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव