जगदलपुर । एनएमडीसी के सहयोग से हैदराबाद में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही हैं बस्तर संभाग की 117 छात्राओं को राज्य सरकार की पहल पर वापस जगदलपुर लाया गया है। इनमें बीजापुर दंतेवाड़ा, कोंडागांव, बस्तर जिले की स्टूडेंट हैं, सभी लंबे समय से हैदराबाद में फंसी हुई थी।
ये भी पढ़ें- ऑनलाइन क्लासेस के लिए शुरू होंगे 12 चैनल्स, देश के टॉप 100- यूनिवर्…
रेड जोन होने की वजह से छात्राओं को वापस लाने में मुश्किल हो रही थी, इन बच्चियों में बस्तर जिले की 35 बच्चियां शामिल हैं, जिनका चिकित्सकीय परीक्षण के बाद 14 दिनों के क्वॉरंटाइन में रखा गया है ।
ये भी पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,987 नए मामले सामने आए, संक्रमि…
जगदलपुर विधायक सहित जिला प्रशासन ने सभी बच्चियों का हाल-चाल लेकर उनके रुकने का इंतजाम प्रयास विद्यालय में किया है।