हिमाचल। हिमाचल के धर्मशाला में बादल फटने से बड़ी तबाही हुई है, कई जगहों पर अफरातफरी का माहौल है, यहां नालों में आए उफान से कई गाड़ियां नालों में बहती हुई देखी गई हैं। इधर बारिश के बाद शिमला के रामपुर में झाकड़ी के पास नेशनल हाईवे ब्लॉक हो गया है।
ये भी पढें: नाबालिग निकला पति.. सालभर बाद ससुर के बच्चे की मां बन गई बहु, बोलीं- अब यही म…
हिमाचल के धर्मशाला में मॉनसून (Monoon) का रौद्र रूप देखने में आया है, पर्यटन क्षेत्र भागसू में सोमवार सुबह बादल फटने से अचानक बाढ़ सी आई गई। देखते ही देखते एक छोटे से नाले ने नदी का रूप धारण कर लिया। बाढ़ से भागसू का संकरा नाला ओवरफ्लो हो गया, इस नाले से कई लग्जरी कारें बह गईं।
#WATCH Flash flood in Bhagsu Nag, Dharamshala due to heavy rainfall. #HimachalPradesh
(Video credit: SHO Mcleodganj Vipin Chaudhary) pic.twitter.com/SaFjg1MTl4— ANI (@ANI) July 12, 2021
ये भी पढें: SBI के ऐसे खाताधारकों को फ्री में मिलेंगे 2 लाख रुपए, जानें कैसे उठ…
इस नाले के साथ दोनों ओर कई होटल भी लगते हैं, बादल फटने से इन होटलों को भी नुकसान पहुंचा है, वहीं स्थानीय लोग पानी के ओवरफ्लो होने से सहमे हुए है, भागसू में इस वक़्त अफरा तफ़री का माहौल है। वहीं सोशल मीडिया पर मौके का वीडियो भी वायरल हो रहा है, वीडियो में साफ देखा जा सकता है पानी का तेज बहाव गाड़ी को बहाते हुए ले जा रहा है।
ये भी पढें: 5वीं क्लास से ऊपर के बच्चों को स्कूल में मिलेगा कंडोम, इस शहर के स्कूलों को आ…