नई दिल्ली। सोशल मीडिया में एक युवक का डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लोग इसके डांस को काफी पसंद कर रहे हैं। डांस के दिवाने और बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन भी इस युवक के डांस के कायल हो गए हैं। तेजी वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्वीट कर ऋतिक ने युवक को Smoothest airwalker करार दिया है।
पढ़ें- 32 साल के युवक का दावा, कहा- 15 साल की उम्र में ऐश्वर्या राय बच्चन ने लंदन मे…
Smoothest airwalker I have seen. Who is this man ? https://t.co/HojQdJowMD
— Hrithik Roshan (@iHrithik) January 13, 2020
युवराज के टिक टॉक पर अब तक 1 मिलियन फॉलोअर्स हो चुके हैं। वहीं अगर हम लाइक्स की बात करें तो अब तक उनके वीडियोज को 11.2 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं। युवराज के डांस को देखकर ऋतिक रोशन भी काफी हैरान नजर आ रहे हैं, क्योंकि जिस तरह युवराज डांस कर रहा है, उसके डांस मूव्स को करना आसान नहीं है।
पढ़ें- गणतंत्र दिवस की शान बनेगा राफेल, राजपथ पर शौर्य और पराक्रम के प्रदर्शन से जीत..
Tik Tok पर युवक के कई डांस मूव देख आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। माइकल जैक्शन के गैटअप में डास कर रहे युवक कई ऐसे मूव को इतनी आसानी से कर दिया जो आपकी आंखों को विश्वास नहीं आएगा। ऋतिक रोशन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर ऋतिक ने डांसर के बारे में जानकारी मांग रहे हैं।
पढ़ें- आदित्य-नेहा कक्कड़ की रिश्ते को पिता
बल्ब में कारीगरी
महाकुंभ की व्यवस्था देख अभिभूत हूं : उमा भारती
2 hours ago