महू: मध्यप्रदेश की संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो आदिवासियों के कह रही है कि तुम ऐसी विचित्र जगह आकर बसे हो। किसी ने नहीं कहा कि तुम यहां आकर रहो। सरकार 2-2, 4-4 घरों तक सुविधाएं कैसे पहुंचाएगी। ये असंभव है।
मंत्री के इस वीडियो पर जयस के राष्ट्रीय संरक्षक हीरालाल अलावा ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने इसे आदिवासियों का अपमान बताते हुए मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है।
दरअसल ये वीडियो 9 जून का बताया जा रहा है। जब मंत्री उषा ठाकुर अपने विधानसभा क्षेत्र महू के आदिवासी बहुल मानपुर क्षेत्र में पहुंची थी, जहां आदिवासियों की समस्या पर वो उनसे बात कर रही थी। तभी उन्होंने ये बयान दिया, जिससे आदिवासी समाज नाराज है।