सरकार 2-2, 4-4 घरों तक सुविधाएं कैसे पहुंचाएगी, ऐसी विचित्र जगह आकर बसे हो, आदिवासियों से बात करते संस्कृति मंत्री का वीडियो वायरल | How will the government provide facilities to 2-2, 4-4 houses, you have come and settled in such a strange place: Usha Thakur

सरकार 2-2, 4-4 घरों तक सुविधाएं कैसे पहुंचाएगी, ऐसी विचित्र जगह आकर बसे हो, आदिवासियों से बात करते संस्कृति मंत्री का वीडियो वायरल

सरकार 2-2, 4-4 घरों तक सुविधाएं कैसे पहुंचाएगी, ऐसी विचित्र जगह आकर बसे हो, आदिवासियों से बात करते संस्कृति मंत्री का वीडियो वायरल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 PM IST
,
Published Date: June 14, 2021 10:56 am IST

महू: मध्यप्रदेश की संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो आदिवासियों के कह रही है कि तुम ऐसी विचित्र जगह आकर बसे हो। किसी ने नहीं कहा कि तुम यहां आकर रहो। सरकार 2-2, 4-4 घरों तक सुविधाएं कैसे पहुंचाएगी। ये असंभव है।

Read More: 7th Pay Commission : इन कर्मचारियों के लिए खोला गया खजाना ! हर महीने मिलेगी 2.15 लाख सैलरी, देखें डिटेल

मंत्री के इस वीडियो पर जयस के राष्ट्रीय संरक्षक हीरालाल अलावा ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने इसे आदिवासियों का अपमान बताते हुए मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है।

Read More: अयोध्या राम मन्दिर की जमीन खरीदी में घोटाला, धरने पर बैठे कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय, बोले ‘राम भक्तों को ठगा जा रहा’

दरअसल ये वीडियो 9 जून का बताया जा रहा है। जब मंत्री उषा ठाकुर अपने विधानसभा क्षेत्र महू के आदिवासी बहुल मानपुर क्षेत्र में पहुंची थी, जहां आदिवासियों की समस्या पर वो उनसे बात कर रही थी। तभी उन्होंने ये बयान दिया, जिससे आदिवासी समाज नाराज है।

Read More: पूरे देश में चर्चा हो रही कि 17 जून के बाद छत्तीसगढ़ में क्या होगा: पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल

 
Flowers