भगवान गणेश के हाथों कैसे हुआ कावेरी नदी का जन्म, देखें बेहद रोचक कथा | How Kaveri River was born by Lord Ganesha See very interesting story

भगवान गणेश के हाथों कैसे हुआ कावेरी नदी का जन्म, देखें बेहद रोचक कथा

भगवान गणेश के हाथों कैसे हुआ कावेरी नदी का जन्म, देखें बेहद रोचक कथा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: August 30, 2020 1:44 am IST

धर्म । भगवान गणेश द्वारा ही कावेरी नदी की उत्पत्ति मानी गई है। बहुत पहले, ऋषि अगस्त्य दक्षिण में भूमि को पानी उपलब्ध कराने के लिए एक नदी बनाना चाहते थे। उन्होंने भगवान शिव और ब्रह्मा जी का आशीर्वाद लिया और पवित्र जल से भरे अपने कमंडल को स्थापित किया।

ये भी पढ़ें- खेल दिवस पर खेल मंत्री उमेश पटेल ने राज्य के खिलाड़ियों से वीडियो कॉ…

जब वह कूर्ग के पहाड़ों पर पहुंचे तो उन्होंने प्रकृति की पुकार का जवाब देना चाहा, लेकिन अपने कमंडल को नीचे रखने में असमर्थ रहे। वहां, उन्होंने एक युवा लड़के को देखा और उसे कमंडल पकड़ाकर उनके वापस आने तक इंतज़ार करने को कहा ।

ये भी पढ़ें- ‘दंतेश्वरी माई’ के नाम से होगा जगदलपुर एयरपोर्ट का नामकरण, बस्तर के…

बालक भगवान गणेश थे, जिन्होंने कमंडल को जमीन पर रखा था क्योंकि वह जानते थे कि यह नदी के उद्गम के लिए एक आदर्श स्थान है। तभी एक कौवा आया और उसके ऊपर बैठ गया। जब ऋषि वापस लौटे, तो उन्होंने पक्षी को दूर फेंक दिया, जिससे कमंडल उल्टा पड़ गया और पानी उस स्थान से बहने लगा, जिसे कावेरी नदी के नाम से जाना जाता है।

 
Flowers